अपडेटेड 22 March 2024 at 14:31 IST

केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका वापस ली... तो तुषार मेहता क्यों बोले गलत दी दलील?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का यू टर्न चर्चा में है। गिरफ्तारी को चैलेंज करती याचिका को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है। जो दलील दी है वो चर्चा में है!

Follow : Google News Icon  
Delhi CM Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल | Image: PTI

Kejriwal U Turn:  कानून के तहत अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई। आप संयोजक के अरेस्ट पर खूब बवाल मचाया जा रहा है। उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जो दलील दी उस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रिएक्ट किया है। कहा है जो हवाला दिया है वो सही नहीं बैठता।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से अर्जी डाली गई थी। उन्होंने इस याचिका में ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी का विरोध किया था। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि दरअसल केजरीवाल की रिमांड और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका एक दूसरे से क्लैश कर रही थी। इसलिए हमने याचिका वापस लेने का फैसला किया।

दलील को बताया गलत

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच से कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले रहे हैं तो उन्हें इस पर एतराज नहीं है लेकिन सिंघवी निचली अदालत में रिमांड कार्रवाई लंबित होने का हवाला देकर  याचिका वापस ले रहे हैं ,वह दलील गलत है । तुषार मेहता ने कहा कि मैंने ED को कहा  था कि जब तक केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो जाती तब तक केजरीवाल को निचले अदालत में पेश कर रिमांड की मांग नहीं किया जाए। लेकिन अब चूंकि  केजरीवाल ने अर्जी वापस ले ली है तो ऐसे में अरविंद केजरीवाल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा


ईडी ने शराब नीति मामले में पीएमएलए के तहत केस रजिस्टर किया है। जिसमें बेल की संभावनाएं कम है। होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है। शनिवार से अगले रविवार तक 9 दिन तक छुट्टी रहेगी इसलिए उन्हें बेल मिलना आसान नहीं होगा।  

Advertisement

इससे पहले क्या हुआ?

केजरीवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी डाली गई। खबर आई की सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी। अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्ना के पास जाकर अपनी बात रखिए। सीजेआई ने कहा कि जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की विशेष पीठ आज ही सुनवाई करेगी। सीजेआई ने कहा- आप तुरंत जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने जाइए।  जिसके बाद ईडी ने केजरीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की। कैविएट याचिका में ईडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोई भी आदेश देने से पहले उनकी दलील भी सुने। ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई आदेश देने से पहले उनका पक्ष भी सुने। केजरीवाल की सुनवाई से पहले राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर धारा 144 लगा दी गई थी।

ED लॉकअप में रहे केजरीवाल

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रात ईडी लॉकअप में गुजरी। सू्त्रों ने बताया कि उन्हें एसी कमरे में रखा गया। उन्हें रात में घर से कंबल और दवाइयां दी गई थीं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: के कविता को 'सुप्रीम' झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 14:26 IST