अपडेटेड 14 August 2025 at 16:37 IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आसमानी आफत, बादल फटने से भारी तबाही; अबतक 17 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है, जो मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। 17 लोगों की मौत की खबर मिल रही है।
- भारत
- 3 min read
जम्मू के किश्तवाड़ जिले के चशोती इलाके में गुरुवार को अचानक बादल फटने की घटना हुई, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई। राहत और बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बड़े पैमाने पर राहत व बचाव कार्य जारी है।
जम्मू के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को अचानक बादल फटने की घटना से अफरा-तफरी मच गई है। पड्डर के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटने बाढ़ की स्थिति बन गई है। बादल फटने की घटना में 17 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही
किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक बाढ़ आ गई है, जो मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, "चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सिविल, पुलिस, सेना, NDRF और SDRF अधिकारियों को बचाव एवं राहत अभियान को और तेज करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
चशोती इलाके में रेस्क्यू जारी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने की घटना पर कहा, वहां सभी बचाव दल पहुंच गए हैं। वे वहां काम कर रहे हैं और जो भी सहयोग और सहायता आवश्यक है, वह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। हम सभी एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं। यदि किसी मरीज को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराना पड़े तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। हेलीकॉप्टर के लिए मौसम अनुकूल नहीं हैं।
Advertisement
चशोती गांव में बड़ा नुकसान की आशंका
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा, "अभी किसी के पास कोई सटीक आंकड़ा नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि वहां भारी नुकसान हो सकता है। वहां यात्रा के लिए छोटी दुकानें बनी हैं। हम अभी वहीं के लिए रवाना हो रहे हैं और मैं लगातार प्रशासन और कार्यकर्ताओं के संपर्क में हूं...यह चशोती गांव में हुआ है..."।
मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
चशोती गांव में बादल फटने की घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बड़े पैमाने लोग यहां धार्मिक यात्रा के जुटे हुए थे। श्रद्धालुओं को रोकने के लिए टेंट की भी व्यवस्था की गई थी। अचानक बादल फटने फटने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, कश्मीर के राजौरी और मेंढर से भी बाद फटने की जानकारी सामने आ रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 14:23 IST