अपडेटेड 8 May 2025 at 11:13 IST
युद्ध की स्थिति के कारण सभी परीक्षाएं रद्द, फैला दी गई देशभर में ऐसी अफवाह; UGC ने अब सब कुछ स्पष्ट किया
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव है। इस बीच यूजीसी परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए एक नोट जारी हुआ। यूजीसी ने इसे फर्जी बताया है।
- भारत
- 3 min read

UGC Exam: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव है। हालांकि इस तनाव के बीच देश में कुछ फर्जी सूचनाएं भी जारी हो रही हैं। कुछ इसी तरह एक झूठा नोट जारी कर दिया गया कि देश में युद्ध जैसी स्थिति के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को घर लौटने की सलाह दी गई है। हालांकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस पर सब कुछ स्पष्ट किया है, क्योंकि यूजीसी के नाम से ही फर्जी नोटिस शेयर किया जा रहा था।
यूजीसी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, ‘यूजीसी के नाम से एक फर्जी सार्वजनिक नोटिस प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि युद्ध जैसी स्थिति के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को घर लौटने की सलाह दी गई है। यूजीसी ने पुष्टि की है कि ये नोटिस फर्जी है। यूजीसी की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है। सभी आधिकारिक अपडेट सिर्फ यूजीसी की वेबसाइट और उसके आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर उपलब्ध हैं। इस तरह की गलत सूचना फैलाना दंडनीय अपराध है। फर्जी सूचना के झांसे में न आएं। सतर्क रहें। सिर्फ आधिकारिक यूजीसी सोर्स को ही फॉलो करें।’
भारत के हमले के बीच फर्जी नोट जारी हुआ
ये स्पष्टीकरण भारत की ओर से 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले करने के बाद आया है। ऑपरेशन के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया। इस हमले का उद्देश्य पहलगाम हमले के पीड़ितों का बदला लेना और भारतीय धरती पर हमलों की योजना बनाने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख नेताओं को खत्म करना था।
भारत ने इस बार बड़ी सैन्य कार्रवाई की
ये पिछले पांच दशकों में पाकिस्तान की सीमा के अंदर भारत की ये सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई रही। वो इसलिए कि भारत ने PoK से आगे बढ़कर पाकिस्तान में बने आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। तस्वीरों में देखा गया कि भारत की मिसाइलों ने आतंकी ठिकानों को पूरी तर ध्वस्त कर दिया था। हालांकि अभी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 11:13 IST