अपडेटेड 1 October 2025 at 20:06 IST

Rajasthan News : दवा ने किया जहर का काम! राजस्थान में खांसी की सिरप से बच्चे की मौत, डॉक्टर समेत 10 से अधिक बीमार

Rajasthan Cough Syrup News: बांसवाड़ा में खांसी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप एचबीआर के सेवन से बच्चों के बीमार पड़ने के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पिछले 14 दिनों में, दवा के ओवरडोज के समान लक्षणों वाले 7 बच्चे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
 Rajasthan Cough Syrup
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

Rajasthan Cough Syrup News: राजस्थान से एक हैरान और चिंता कर देने खबर सामने आई है। यहां खांसी की सिरप पीने से एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, डॉक्टर समेत कई बच्चों के बीमार होने की भी खबर सामने आई है। मामला तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में यह मामला सीकर, बांसवाड़ा और भरतपुर से सामने आया है, जहां 13 लोगों (बच्चों सहित) के बीमार होने की खबर है। सीकर में निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराई गई खांसी की दवा पीने से एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, यहां तीन बच्चे बीमार हो गए हैं। हालांकि, खबर यह भी है कि अब इस सिरप को बैन कर दिया गया है और जांच जारी है। 

सीकर में पांच साल के बच्चे की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, सीकर के खोरी ब्राह्मणान गांव में निःशुल्क दवा योजना की सिरप पीने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई है। यह बात परिवारवालों ने कही है। 
मृतक बच्चे का नाम नितियांस है, जिसके चाचा प्रियकांत शर्मा ने बताया कि बीती रात करीब 11:30 बजे मासूम की मां खुशी ने उसे सिरप दी थी। रात को 3:30 के करीब मासूम को हिचकी आई तो उसकी मां ने पानी पिला दिया। लेकिन सुबह वह उठा ही नहीं। ऐसे में उसे अस्पताल लाया गया तो यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


राजस्थान के भरतपुर में डॉक्टर हुआ बीमार

वहीं, राजस्थान के भरतपुर में डॉक्टर भी बीमार है। मिली जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले भरतपुर के कलासड़ा गांव में भी इसी सिरप से एक बच्चे की हालत बिगड़ गई। मामला गंभीर हुआ तो बच्चे को जेके लोन अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया कि परिजनों की शिकायत पर दवा चेक करने वाले डॉक्टर और दो ड्राइवरों की भी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर को जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Advertisement

बांसवाड़ा में सिरप पीने से कई बच्चे बीमार

बांसवाड़ा में खांसी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली डेक्स्ट्रोमेथोर्फन सिरप एचबीआर के सेवन से बच्चों के बीमार पड़ने के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पिछले 14 दिनों में, दवा के ओवरडोज के समान लक्षणों वाले 7 बच्चे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हालांकि डॉक्टर इन मामलों की वास्तविक संख्या बताने से कतराते रहे हैं, लेकिन प्राथमिक जांच में बच्चों के बीमार होने का कारण दवा का ओवरडोज ही माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - SRISIIM परिसर में मिला सेक्स टॉय और अश्लील सीडी, भौकाल दिखाने के लिए चैतन्‍यानंद ने रखे थे PM मोदी और ओबामा के साथ फर्जी फोटो

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 1 October 2025 at 20:06 IST