अपडेटेड 1 October 2025 at 18:55 IST
SRISIIM परिसर में मिला सेक्स टॉय और अश्लील सीडी, भौकाल दिखाने के लिए चैतन्यानंद ने रखे थे PM मोदी और ओबामा के साथ फर्जी फोटो
Chaitanyananda Case News: पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था, शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था और इनकार करने पर डिग्री रोकने या फेल करने की धमकी देता था। अब इस मामले में पुलिस चैतन्यानंद को रिमांड पर लेकर आगे की जांच कर रही है।
- भारत
- 2 min read

Chaitanyananda Case News: यौन शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ एक के बाद एक कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम आज चैतन्यानंद को लेकर वसंत कुंज स्थित उसके संस्थान (Sri Sharada Institute of Indian Management) में पहुंची। यहां ऐसे-ऐसे सबूत और चीजें मिलीं कि पुलिस के होश ही उड़ गए!
जी हां, चैतन्यानंद को लेकर उसके संस्थान में पहुंची पुलिस की टीम को कई फेक तस्वीरें मिली हैं। इनमें चैतन्यानंद ने खुद को पीएम मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा और ब्रिटेन के एक नेता के साथ तस्वीर में दिखा रखा है। इसने इन फर्जी तस्वीरों को फ्रेम कराकर संस्थान में लगा रखा था ताकि उसका भौकाल बना रहे। इसके अलावा पुलिस ने अपने इस तलाशी अभियान में सेक्स टॉय और 5 अश्लील सीडी भी बरामद की है।
बागेश्वर, अल्मोड़ा समेत कई ठिकानों पर भी तलाशी अभियान
मिली जानकारी के अनुसार, चैतन्यानंद को लेकर दिल्ली पुलिस ने संस्थान की तलाशी में चौंकाने वाले सबूत बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी चैतन्यानंद उर्फ पार्थसारथी के साथ मिलकर SRISIIM परिसर में छापा मारा। तलाशी में एक सेक्स टॉय, 5 अश्लील सीडी और 3 जाली फोटो बरामद हुए हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाराक ओबामा और ब्रिटेन के एक नेता के साथ फर्जी तस्वीरें शामिल हैं।
वहीं, पुलिस टीम बागेश्वर, अल्मोड़ा और अन्य ठिकानों पर भी पहुंची, जहां आरोपी फरारी के दौरान ठहरा हुआ था। पुलिस के द्वारा मामले की जांच जारी है और कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
Advertisement
आगरा से गिरफ्तार हुआ था चैतन्यानंद
बता दें कि बीते दिनों स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया था। वह दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च का संचालक था, जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को छात्रवृत्ति के नाम पर एडमिशन दिया जाता था।
पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था, शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था और इनकार करने पर डिग्री रोकने या फेल करने की धमकी देता था। अब इस मामले में पुलिस चैतन्यानंद को रिमांड पर लेकर आगे की जांच कर रही है।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 1 October 2025 at 18:43 IST