अपडेटेड 27 July 2024 at 09:32 IST
BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की दिल्ली में अहम बैठक, चुनाव के बाद पहली बार PM मोदी लेंगे फीड बैक
लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार शनिवार, 27 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों की मुख्यमंत्री की पहली बैठक होगी।
- भारत
- 3 min read

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 27 जुलाई को बैठकों का दौर चलने वाला है। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी है। इस बैठक के बाद एक और अहम बैठक दिल्ली में होने वाली है। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की पहली बैठक शनिवार को होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता भी पीएम मोदी ही रहेंगे।
लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार शनिवार, 27 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों की मुख्यमंत्री की पहली बैठक होगी। पीएम मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सभी राज्यों के मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की वर्क रिपोर्ट देने के साथ-साथ प्रदेश की उपलब्धि भी बताएंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में समेत कई राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन करेंगे।
बैठक में शामिल होंगे ये बड़े नेता
इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी मौजूद रहने की संभावना है। बैठक में लोकसभा चुनाव के नजीतों पर भी चर्चा की जाएगी, क्योंकि कई राज्यों के चुनाव परिणाम चौकाने वाले आए थे। जहां बीजेपी बड़ी जीत का दावा कर रही थी वहां पार्टी बस अपनी साख बचाती नजर आई थी। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीड बैक भी बैठक में लिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव परिणाम पर मंथन
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा जोरो से चल रही है कि भाजपा संगठन और सरकार के बीच कुछ ठीक नहीं है। चर्चा यह भी कि खराब प्रदर्शन की गाज किसी बड़े नेता पर गिर सकती है। इस चर्चा को और हवा दे रही है बीते दिनों कैशव प्रसाद मौर्य के दिए बयान। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यूपी बीजेपी पर नजर बनाए रखे हैं और नेताओं को ऑफर पर ऑफर दे रहे हैं। इस बीच दिल्ली में शनिवार को अहम बैठक होने वाली है।
Advertisement
यूपी बीजेपी अंतर्कलह को सुलाझाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं ऐसे में आलाकमान चाहता है कि विवादों को समय रहते सुलक्षा लिया जाए। दिल्ली में होने वाले बैठक में दोनों डिप्टी सीएम को बुलाया गया है। दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली पहुंच गए हैं। पीएम मोदी की इनकी अलग से भी मुलाकात की संभावना है। पार्टी नेताओं के अनुसार दिल्ली में दो दिनों तक भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों मंथन करेंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर
बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इस साल के अंत तक देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं पार्टी ने बिहार, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में संगठनात्मक बदलाव भी किए हैं। ऐसे में पीएम मोदी बैठक में में पार्टी नेताओं को मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस नाते यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 09:29 IST