अपडेटेड 22 April 2025 at 14:58 IST
रामबन में मची तबाही के बाद CM उमर ने लिया जायजा, बोले- 'केंद्र से मांगी है मदद, 24 घंटे में खुलेंगे हाईवे... '
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रामबन हालात का जायजा लिया है, उन्होंने भरोसा जताया कि अगले 24 घंटों के भीतर हाईवे को सिंगल ट्रैक पर खोल दिया जाएगा।
- भारत
- 3 min read

Chief Minister Omar Abdullah in Ramban: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रामबन हालात का जायजा लिया है, उन्होंने भरोसा जताया कि अगले 24 घंटों के भीतर हाईवे को सिंगल ट्रैक पर खोल दिया जाएगा। सीएम का कहना है कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना रही है और उसी के तहत प्रभावितों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर बसाया गया।
रामबन में मची भारी तबाही के बाद मुख्यमंत्री ने इलाके का दौरा किया और बाढ़ से मची तबाही का जायजा लिया। इसी बीच उनके काफिले को लोगों की भीड़ ने घेर लिया। साथ ही लोगों ने उनके काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन किया और मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद सीएम उमर अब्दुल्ला इसी के बाद अपनी गाड़ी से बाहर आए और रुक कर उन्होंने लोगों की बातों को सुना। सीएम के सामने बाढ़ पीड़ितों का दर्द छलका, रोते हुए महिलाओं ने सीएम के सामने अपना दर्द बयान किया। साथ ही इन हालातों से निपटने के लिए सरकार से मदद मांगी।
मुख्यमंत्री का रामबन दौरा, लोगों का छलका दुख
सीएम उमर ने बताया कि प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है और राहत और बचाव कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने कहा- 'सड़कों को दोबारा जोड़ना हमारी दूसरी प्राथमिकता है, क्योंकि इनके बिना राहत सामग्री पहुंचाना बेहद मुश्किल होता है।' अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री को भरोसा दिया है कि सड़क संपर्क बहाल करने का कार्य लगातार जारी है और हालात को जल्द सामान्य किया जाएगा।
केंद्र से भी मदद मांगी जा रही है- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने केंद्र से भी मदद की उम्मीद जताई और कहा कि वह स्वयं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हालात दिखाने के लिए मौके पर लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने दोहराया कि सिर्फ मौजूदा संकट से निपटना ही नहीं, बल्कि आगे ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इस दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Advertisement
बादल फटने के बाद रामबन में भारी नुकसान
रामबन में हाल ही में बारिश कहर बन कर उतरी, बादल फटने से बाढ़ आ गई और लैंड स्लाइड हुआ। अब तक इन हालातों के चलते 37 लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। साथ ही सड़कें भी टूट गई हैं। इसी के साथ लोगों की दुकानों का भी भारी नुकसान हुआ है। इन हालातों के चलते 3 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। 10 से 12 गांवों में अलग-अलग स्तर का नुकसान हुआ। अभी भी राहत और बचाव का काम किया जा रहा है, इसके साथ ही अब सीएम ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर हाईवे भी खोल दिए जाएंगे।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 14:58 IST