अपडेटेड 20 August 2024 at 13:21 IST

VIDEO: GO कबूतर GO! पंचायत-3 के MLA वाला सीन हुआ रिपीट, SP साहब ने मंच से उड़ाया कबूतर लेकिन...

छत्तीसगढ़ में पंचायत वेब सीरीज का कबूतर वाला सीन रिपीट हुआ है। SP साहब ने मंच से सफेद कबूतर उड़ाया मगर इसके बाद जो हुआ उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
MLA and SP flying pigeons from the stage
मंच से कबूतर उड़ाते विधायक और एसपी | Image: A still from Panchayat Series & Social Media

Viral Video: जितेंद्र शर्मा की 'पंचायत 3' करोड़ों दिलों पर राज करने वाली वेब सीरीज है। OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर आई इस वेब सरीज के हर सीजन ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस सीरीज के एक-एक डॉयलॉग और सीन ने लोगों के दिलों में छाप छोड़ी है तो कई सीन ऐसे थे जिसको देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही एक सीन था विधायक जी के कबूतर उड़ाने वाला। अब छत्तीसगढ़ में यह सीन रिपीट हुआ जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी।  

छत्तीसगढ़ में पंचायत वेब सीरीज का एक मजेदार नजारा देखने को मिला। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अगर आपने पंचायत के तीसरे सीजन को देखा तो यह वीडियो देख एक बार फिर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो कुछ दिन पहले का है। स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां कुछ ऐसा हुआ की पंचायत वेब सीरीज के सीन की यादें ताजा हो गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मंच पर कई वरिष्ठ अतिथि मौजूद नजर आ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद थे और मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने घ्वजारोहण की परंपरा निभाई। कार्यक्रम में जिले का कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान एक विशेष परंपरा के तहत एक सफेद कबूतर उड़ाने की योजना बनाई गई थी, जो शांति और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।

SP साहब ने मंच से उड़ाया कबूतर लेकिन…

ध्वजारोहण के बाद मंच पर मौजूद सभी अतिथि सफेद कबूतर आसमान की तरफ हवा में उड़ाते हैं। पहले विधायक ने कबूतर उड़ाया और वह सफलतापूर्वक आसमान में उड़ गया। फिर जिला कलेक्टर ने भी कबूतर उड़ाया और वो भी उड़ गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक (SP) ने जैसे ही कबूतर को उड़ाया तो वह अचानक से जमीन पर जा गिरा। यह देखकर वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और पंचायत 3 की उस सीन की याद ताजा हो गई जिसमें विधायक के साथ कबूतर उड़ाने के दौरान कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ था।

Advertisement

छत्तीसगढ़ में पंचायत वेब सरीज सीन हुआ रिपीट

बता दें कि कुछ ऐसा ही सीन पंचायत वेब सरीज में भी फिल्माया गया है। प्रधान जी और सचिव से मनमुटाव खत्म होने के बाद विधायक को फुलेरा गांव बुलाया गया था, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने गांव आने के लिए एक शर्त रखी थी कि उसे हवा में उड़ाने के लिए एक सफेद कबूतर चाहिए। सीन में दिखाया गया कि जैसे ही विधायक जी कबूतर को हवा में उड़ाते हैं और वो उड़ने के बजाय जमीन पर जा गिरा। विधायक ने इतनी तेजी से कबूतर को दबा दिया कि और उसकी मौत हो जाती है।  इसके बाद काफी बवाल शुरू हो जाता है। 

यह भी पढ़ें: Udaipur: मौत से कुछ घंटे पहले ही बहन ने बांधी थी देवराज की कलाई पर राखी

 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 13:12 IST