अपडेटेड 20 August 2024 at 11:26 IST

Udaipur: काम नहीं आई दुआ...मौत से कुछ घंटे पहले ही बहन ने बांधी थी देवराज की कलाई पर राखी

राजस्थान के उदयपुर में स्कूल में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र देवराज की मौत हो गई। सोमवार को 15 साल के छात्र ने दम तोड़ दिया।

Follow : Google News Icon  
 Raksha Bandhan 2024
देवराज की मौत से पहले बहन ने बांधी थी राखी | Image: Unsplash

Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में स्कूल में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र देवराज की मौत हो गई। डॉक्टरों ने देवराज को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, मगर सोमवार को 15 साल के छात्र ने दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन के दिन ही देवराज की बहन ने अपने भाई को खो दिया इससे दुखद और क्या हो सकता है। छात्र का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद पूरे उदयपुर में तनाव का माहौल है।

16 अगस्त को उदयपुर के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने ही देवराज पर चाकू से हमला कर दिया था। हमले के बाद अस्पताल में देवराज 4 दिनों तक जिंदगी-मौत की जंग लड़ता रहा, मगर सोमवार को वो जंग हार गया और उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। बेटे के मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है तो बहन राखी के दिन ही अपने भाई को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।

अंतिम यात्रा पर देवराज

वहीं, मंगलवार को उदयपुर में छात्र देवराज की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है। इस दौरान लोग 'देवराज अमर रहे...' का नारा भी लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर में पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। इसके लिए देवराज के घर से लेकर अशोक मोक्षधाम तक भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अशोक मोक्षधाम में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मौत से पहले बहन ने देवराज को बांधी थी राखी

वहीं, उदयपुर के जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने अस्पताल में हुए एक ऐसे वाक्या की जानकारी दी जो सुनकर सब की आंखे भर आई। जिलाधिकारी ने बताया कि छात्र की मौत से कुछ समय पहले, उसकी बहनों ने रक्षाबंधन पर अस्पताल पहुंचकर अपने भाई को राखी बांधी थी। देवराज की बहन सुहानी और उसकी चचेरी बहनों ने दोपहर करीब 2.15 बजे अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी। बहनों ने राखी बांधकर भाई की जिंदगी की प्रार्थना की उसके जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना की। मगर राखी की दुआ काम नहीं आई। करीब 3 बजे देवराज की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसने तम तोड़ दिया।

Advertisement

चाकूबाजी की घटना में घायल हुआ था देवराज

बता दें कि 16 अगस्त को उदयपुर के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई, जिसके बाद देवराज नाम के छात्र पर चाकू से हमला हुआ था। घटना के बाद उदयपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। दो गुटों में झड़प के बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हो गई। हालात को देखते हुए उदयपुर में धारा-144 लगा दिया था।

यह भी पढ़ें: 'अमर रहे, अमर रहे...', उदयपुर में छात्र देवराज की अंतिम यात्रा में लगे नारे, भारी पुलिस बल की तैनाती

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 10:43 IST