अपडेटेड 7 February 2025 at 15:47 IST

गोद में बैठी थी रशियन...आउट ऑफ कंट्रोल हुए युवक ने कार से मारी स्‍कूटी को टक्कर; VIP इलाके में रात भर हुआ ड्रामा- VIDEO

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब भारत सरकार लिखी एक इंडिगो कार की टक्कर में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Follow : Google News Icon  

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब भारत सरकार लिखी एक इंडिगो कार की टक्कर में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ने स्‍कूटी को ठोक दिया था। कार को जो युवक चला रहा था उसकी गोद में एक रशियन युवती बैठी थी। टक्कर के बाद रशियन युवती बाहर उतरी और लोगों को अपनी भाषा में बुरा भला बोलने लगी। वो नशे में धुत थी और बीच सड़क हाईवोल्‍टेज ड्रामा करने लगी।

फिलहाल, पुलिस ने युवती के साथ एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात की तेलीबांधा थाना इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि रशियन युवती और एक शख्स कार में साथ बैठे थे। जहां लड़का कार चला रहा था और लड़की उसकी गोद में बैठी हुई थी। 

इसी समय कार ने एक्टिवा स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्‍कूटी काफी दूर त‍क घसीटती हुई गई और उसपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल युवकों को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बीच सड़क गालियां देने लगी रशियन गर्ल और किया ड्रामा

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया, तो लड़की हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। लड़की ने सड़क के बीच ही हंगामा शुरु कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बहुत देर तक लड़की को समझाया, लेकिन लड़की पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीजी से पेश आने लगी, पुलिसकर्मियों के साथ महिला ने धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी, जिसके बाद कार सवार और लड़की को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रशियन महिला का नाम नोदिरा बताया जा रहा है, जो कि मूल रूप से उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- बीवी के पैसे पर ऐश करते हैं सचिन? सीमा हैदर ने खोला कमाई के जरिए का राज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 15:45 IST