अपडेटेड 7 February 2025 at 11:30 IST
बीवी के पैसे पर ऐश करते हैं सचिन? प्रेग्नेंट सीमा हैदर ने पहली बार खोला कमाई के जरिए का राज, बोली- मीणा जी तो बस मेरे...
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर seemahaider12 नाम के अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें वह अपनी कमाई के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं।
- भारत
- 2 min read

Seema Haider Earning: प्यार के लिए पाकिस्तान की सीमा लांघ ग्रेटर नोएडा आईं सीमा हैदर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कभी डांस, कभी पूजा तो कभी रील बनाकर वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने कमाई का राज खोल रही हैं। इस वीडियो में सीमा हैदर ने सचिन को लेकर भी एक बड़ी बात कह दी है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर seemahaider12 नाम के अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें वह अपनी कमाई के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। सीमा हैदर बताती हैं कि वह 6 चैनल चलाती हैं। लेकिन किसी को बताया नहीं है। इसमें तीन चैनल बाद में बनाए हैं, जो कि बहुत पहले मोनेटाइज हो गए थे। इन चैनलों से एक-एक महीने की कमाई भी मिल चुकी हैं।
क्या सीमा हैदर के पैसे से ऐश कर रहे सचिन? इसका भी दिया जवाब
वायरल वीडियो में सीमा हैदर कहती हैं कि यूट्यूब से लेकर फेसबुक तक मेरे चैनल बहुत अच्छे चल रहे हैं। सचिन को कमाने की जरूरत नही है। इतना ही नहीं सीमा हैदर ने बताया कि सचिन कई बार कह चुके हैं कि कोई बिजनेस कर लेते हैं, कोई काम कर लेते हैं। लेकिन सचिन को कमाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इनके बिना मेरा मन ही नहीं लगता है।
Advertisement
सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा हैदर
सीमा हैदर को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही थीं कि वो सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं। हालांकि शुरुआत में तो सीमा ने इस बात को छिपाकर रखा लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात को रिवील कर दिया है कि वो सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। उन्होंने बड़ी खुशी के साथ इस बात को लोगों को बताया।
Advertisement
सीमा हैदर ने पाकिस्तान में अपनी दयनीय हालत के बारे में भी बात की और कहा कि वहां पर उनकी हालत खराब थी। सीमा ने कहा कि यहां उनका हर महीने 2 किलो वजन बढ़ रहा है। लेकिन पाकिस्तान में मैं चल भी नहीं पाती थी। मुझे चक्कर आते थे और मैं बिल्कुल सूख जाती थी। उन्होंने कहा कि उन्हें वहां बहुत कमजोरी फील होती थी क्योंकि वो वहां सारा काम खुद करती थीं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 11:30 IST