sb.scorecardresearch

Published 14:54 IST, September 5th 2024

Chhattisgarh: कोरबा जिले में हुई व्यक्ति की मौत, हाथी ने किया हमला

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जंगली हाथी ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
A person died in Korba district was attacked by an elephant
A person died in Korba district was attacked by an elephant | Image: Unsplash

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जंगली हाथी ने 60 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कटघोरा वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कुमार निशांत ने बताया कि यह घटना बुधवार रात पाली उप-रेंज के वन क्षेत्र के थड़पखान गांव की है जब मेवा राम धनुहार अपने घर पर थे।

वन अधिकारी ने बताया कि…

उन्होंने बताया कि हाथी की मौजूदगी का आभास होने पर वह घर के पीछे अपने सब्जी के बगीचे में गए तो उन्हें हाथी दिखा। वन अधिकारी ने बताया कि हाथी ने धनुहार को अपनी सूंड से पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि इससे पहले बुधवार को इसी हाथी ने पास के मुड़ाभाटा गांव में एक बैल पर हमला कर उसे मार डाला था। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही वन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की तत्काल राहत राशि दी गई, जबकि शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा। वन अधिकारी ने बताया कि वनकर्मियों की कई टीम चोटिया रेंज की ओर बढ़ रहे हाथी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में मानव-हाथी संघर्ष चिंता का एक बड़ा कारण रहा है। पिछले कुछ वर्षों में यह समस्या राज्य के मध्य क्षेत्र के कुछ जिलों में भी पेश आ रही है। सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बलरामपुर और कांकेर जिलों में हाथियों के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं।

वन विभाग के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में राज्य में हाथियों के हमलों में करीब 310 लोग जान गंवा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले माह कोरबा जिले में दो स्थानों पर हाथी ने तीन महिलाओं को मार डाला था।

ये भी पढ़ें - इंतकाम की आग में जल रहे आदमखोर भेड़िए, बदला पूरा होने तक नहीं रुकेगा खून

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:54 IST, September 5th 2024