sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 11:57 IST, February 5th 2025

छत्तीसगढ़: लौह अयस्क की खदान में बारूदी सुरंग विस्फोट में मजदूर घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक लौह अयस्क की खदान में प्रेशर बम के जरिये किये गए विस्फोट की चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Laborer injured in landmine explosion in iron ore mine
Laborer injured in landmine explosion in iron ore mine | Image: Unsplash

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक लौह अयस्क की खदान में प्रेशर बम के जरिये किये गए विस्फोट की चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई स्थित निजी कंपनी के लौह अयस्क की खदान में प्रेशर बम (बारूदी सुरंग) में हुए विस्फोट की चपेट में आकर मजदूर घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि आज खदान के ‘जीरो पाइंट’ इलाके में जब मजदूर काम कर रहे थे तब एक मजदूर का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और अधिकारियों ने घायल मजदूर को छोंटेडोंगर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों को भेजा गया है। इलाके में गश्त जारी है।

इसे भी पढ़ें: अभिषेक-यशस्वी ने बढ़ाई शुभमन गिल की टेंशन! क्या होने लगी है जलन? उपकप्तान का जवाब VIRAL

अपडेटेड 11:57 IST, February 5th 2025