अपडेटेड 2 August 2025 at 11:16 IST

छत्तीसगढ़: स्कूल में 'राधे-राधे' बोलने पर भड़की प्रिंसिपल, 3 साल की बच्ची के मुंह पर टेप लगाकर बेरहमी से की पिटाई; गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मासूम बच्ची की प्रिंसिपल ने मुंह पर टेप लगाकर पिटाई कर दी। उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने प्रिंसिपल को राधे-राधे बोल दिया।

Follow : Google News Icon  
Durg child abuse case
राधे-राधे बोलने पर टीचर ने कर दी बच्ची की पिटाई | Image: Representational/X

छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मासूम बच्ची की स्कूल में बेरहमी से पिटाई कर दी गई। बच्ची की गलत महज इतनी थी कि उसने स्कूल में 'राधे-राधे' बोल दिया। धार्मिक असहिष्णुता का यह मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आया है। बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से किया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।


दुर्ग जिले के बगडूमर गांव में मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को केवल 'राधे-राधे' बोलने पर  स्कूल की प्रिंसिपल एला ईवन कौलवीन ने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। बच्ची ने घर आकर रोते हुए पूरी बात मां-पिता को बताई। इसके बाद परिजन ने थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया।

मुंह पर टेप लगाकर प्रिंसिपल ने की बच्ची की पिटाई

मामला बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे का है। जब बच्ची स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल को 'राधे-राधे' कहकर अभिवादन किया। इससे नाराज प्रिंसिपल ने बच्ची को पहले थप्पड़ मारा, फिर उसके मुंह पर करीब 15 मिनट तक टेप चिपकाया और अन्य शारीरिक सजा दी। बच्ची ने बताया कि 'जब मैं राधे-राधे बोली तो स्कूल मिस ने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया, उन्होंने मेरे मुंह पर दो टेप लगाया। काफी देर तक उसे ऐसा ही रखा। फिर मुझे जोर-जोर से मारा और मिस मेरे ऊपर चिल्ला रही थी'।

आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार 

माता-पिता ने उसके शरीर पर चोट के निशान भी देखे। घटना को लेकर लोगों में भी आक्रोश है। मासूम की जिस तरीके से पिटाई की गई उसे लेकर स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है। वहीं, घटना पर दुर्ग एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि प्रिंसिपल ने बच्ची को एक सवाल का जवाब न देने पर यह क्रूर सजा दी, जो पूरी तरह से गलत और अस्वीकार्य है। यह घटना धार्मिक असहिष्णुता और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का गंभीर उदाहरण है। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई कर रही है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें; ढाबे में थूककर रोटी बना रहा था युवक,VIDEO वायरल होते ही पहुंच गया हवालात

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 11:10 IST