अपडेटेड 2 August 2025 at 10:37 IST
UP: बागपत में फिर 'थूक जिहाद', ढाबे में थूककर रोटी बना रहा था युवक, VIDEO वायरल होते ही पहुंच गया हवालात
एक बार फिर थूक जिहाद का मामला सामने आया है जहां युवक ढाबे में रोटी पर थूकता नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
- भारत
- 2 min read

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। ‘थूक जिहाद’ का मामला सामने आने पर हंगामा मच गया। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान आबिद नाम के शख्स के तौर पर हुई है। आबिद कथित तौर पर रोटियों पर थूक उसे तंदूर में सेक रहा था।
वायरल वीडियो में युवक पहले रोटी बनाता और फिर उस पर थूकता नजर आ रहा है। इसके बाद उसे सेंकने के लिए तंदूर में डाल देता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उसकी घिनौनी करतूत देख और असली नाम जानकर लोग दंग रह गए हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए बागपत पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले पर क्या बोली पुलिस?
बागपत पुलिस ने कहा, '1 अगस्त 2025 को थाना खेकड़ा क्षेत्र के पाठशाला स्थित ढ़ाबा पर थूक कर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया सेल बागपत और थाना खेकड़ा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। मामले में बीएनएस की धारा 223/271/272 और 274 के तहत केस दर्ज किया गया है।'
आरोपी को किया गिरफ्तार- पुलिस
उन्होंने आगे कहा, 'आरोपी की पहचान अनस के बेटे आबिद निवासी नालापार पाठशाला रोड कस्बा और थाना खेकड़ा जनपद बागपत के रूप में हुई। थाना खेकड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। '
Advertisement
पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं सामने
गौरतलब है कि इससे पहले भी खाने में थूकने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ढाबे में रोटी पर थूकने के कई मामलों से लेकर जूस में पेशाब मिलाने तक के मामलों पर हड़कंप मच चुका है। CM योगी ने भी खाने-पीने की चीजों में मिलावट को रोकने के लिए कई सख्त निर्देश दिए। इसके बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pune: अचानक जमीन पर गिरा और फिर नहीं उठा... जिम में वर्कआउट के दौरान युवक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 10:32 IST