Published 17:16 IST, October 4th 2024
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 30 नक्सलियों को किया ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बस्तर क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। बता दें, छत्तीसगढ़ को इन नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षाबल ऑपरेशन चला रही है।
उन्होंने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में दोपहर करीब एक बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए, साथ ही एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।
बता दें, पहले खबर आ रही थी कि सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को ढेर किया है। हालांकि, पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ये आंकड़ा 14 नक्सलियों का है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा में अबूझमाड़ के थुलथुली गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को मार गिराया।
DRG और STF ने मिलकर चलाया अभियान
सुंदरराज ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा में स्थित अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। सुरक्षाबल के दल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान शामिल थे।
1 बजे नक्सलियों ने फायरिंग की शुरू
दोपहर करीब 1 बजे नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अब तक 14 नक्सलियों के शव, एके 47 और एसएलआर समेत कई अन्य हथियार बरामद किए हैं। क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को बस्तर के ही सुकमा जिले में मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के अस्थायी शिविर को ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया था।
अबतक 171 नक्सलियों को लगाया गया ठिकाना
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल अब तक दंतेवाड़ा और नारायणपुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 171 माओवादियों को मार गिराया है। भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए गए। तलाशी अभियान जारी है।
Updated 19:29 IST, October 4th 2024