sb.scorecardresearch

Published 19:37 IST, September 15th 2024

Chhattisgarh: जादू टोने के शक में बिछ गई लाशें, 3 महिलाओं समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जादू टोने के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share

Murder Due to Superstition: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जादू टोने के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना कोंटा थाना क्षेत्र के मुरलीगुड़ा गांव के इतकल इलाके की है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जादू टोना करने का आरोप लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी किरण ने की हत्या की पुष्टि

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस इस जघन्य हत्या के पीछे की सच्चाई को सामने लाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

अंधविश्वास के चलते की 5 लोगों की हत्या

 पुलिस ने बताया कि, ये खौफनाक वारदात सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के एकताल गांव में हुई है। मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (34), उनकी पत्नी मौसम बीरी, मौसम बुच्चा (34), उनकी पत्नी मौसम, अरजो (32) और एक अन्य महिला करका लच्छी (43) के रूप में हुई है। गांव में फैले इस अंधविश्वास और हिंसा से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग इस घटना से सदमे में हैं।

पुलिस हिरासत में आरोपियों से पूछताछ

वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों में सवलम राजेश (21), सवलम हिडमा, करम सत्यम (35), कुंजम मुकेश (28) और पोडियाम एनका का नाम शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

कुछ दिनों पहले भी एक परिवार की हत्या

यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ में जादू टोने के शक में हत्याएं हुई हैं। हाल ही में 12 सितंबर को बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में भी इसी तरह की एक वारदात सामने आई थी, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। मृतकों में दो बहनें, एक भाई और एक बच्चा शामिल थे। पुलिस ने बताया था कि शुरुआती जांच से ऐसा प्रतीत हुआ कि जादू-टोने और अंधविश्वास के कारण इन हत्याओं को अंजाम दिया गया। उस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सियासत का नया चेहरा क्या होगा... केजरीवाल की नई भूमिका रहेगी सबसे अहम

यह भी पढ़ें: J&K Encounter: कठुआ के बानी में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन, सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब

Updated 19:37 IST, September 15th 2024