Published 16:44 IST, September 15th 2024
J&K Encounter: कठुआ के बानी में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन, सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। खबरें हैं कि, 2-3 संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं।
Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिल रही है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। खबरें हैं कि, 2-3 संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं।
खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी है। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ कठुआ के अपर लवांग इलाके में हो रही है। कठुआ पुलिस ने कहा कि 'आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।'
हाली ही में हो चुकी हैं कई मुठभेड़ें
पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने उस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद एक खास ऑपरेशन शुरू किया, वहीं हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हालांकि, इस दौरान सुरक्षा बलों के जवान भी शहीद हुए हैं। पहले पुंछ और राजौरी जिलों तक सीमित आतंकवादी गतिविधियां अब जम्मू के इलाकों में भी फैलने लगी हैं, जो पहले इन घटनाओं से लगभग मुक्त थे।
आतंकवाद मुक्त घोषित थे ये इलाके
वहीं उधमपुर, कठुआ और चिनाब घाटी को पहले आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन अब पाक समर्थित आतंकवादी वाहनों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं और अत्याधुनिक हथियारों जैसे एम4 असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड, और कवच-भेदी गोलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, आतंकवादियों द्वारा इस प्रकार के हथियारों का उपयोग बढ़ते खतरे के स्तर को दर्शाता है। इन हमलों की निरंतरता से कड़े सुरक्षा उपायों की मांग तेज हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों में भी चिंता बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल पर अन्ना हजारे का बयान, 'मैंने बोला था राजनीति में मत जाओ, लेकिन अब जो होना था... हो गया'
Updated 21:21 IST, September 15th 2024