अपडेटेड 21 October 2025 at 18:56 IST

Chhath Puja Special Train: मुंबई से इंदौर तक... कई शहरों से चल रही स्पेशल ट्रेन, जहां से लोग छठ मनाने आ रहे बिहार-यूपी, देखें LIST

Chhath Puja Special Train: छठ पूजा आने में बस चंद दिन बचे हुए हैं। इस वक्त हर बिहारी और यूपी वालों को अपने घर जाना जाता है। ट्रेन में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए देश के कई राज्यों से छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Special Trains for Bihar Up on Chhath
Special Trains for Bihar Up on Chhath | Image: ANI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Chhath Puja Special Train:  इस साल 27 और 28 अक्टूबर को छठ का महापर्व मनाया जाएगा। बिहार और यूपी के अलावा अन्य कई राज्यों में छठ बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। छठ के मौके पर रेलवे स्टेशन पर अक्सर भीड़ देखी जाती है। छठ पूजा पर घर जाने के लिए भीड़ इस कदर बढ़ जाती है, चारों तरफ अराफा-तफरी मच जाती है। छठ के मौके पर सिर्फ टिकट वाले नहीं, बल्कि बिना टिकट वाले भी चढ़ जाते हैं, जिसकी वजह से बहुत भीड़ हो जाती है। कई बार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की सहायता भी लेनी पड़ती है। यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए भारतीय रेलवे ने 12 हज़ार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया। स्पेशल ट्रेनें देश के हर कोने से चल रही है।
हाल में ही रेल मंत्री मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों का दौरा किया। अपने दौरा के दौरान उन्होंने त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा का जायजा भी लिया। उन्होंने यात्रियों में बातचीत भी की। चलिए जानते हैं कि देश के किस जोन में सबसे अधिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है।

इन 5 जोन में सबसे अधिक रही हैं ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे (Central Railway)-1,998 ट्रेन
नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway)-1,919 ट्रेन
वेस्टर्न रेलवे (Western Railway)-1,501 ट्रेन
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (North Western Railway)-1,217 ट्रेन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway)-1,217 ट्रेन
नोट: ये आंकड़ा अलग-अलग माध्यमों से लिया गया है।

मुंबई-उधना से कई स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने त्योहारों के लिए सिर्फ किसी एक शहर या राज्य के लिए नहीं, बल्कि बल्कि कई शहर और राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई है। वेस्टर्न रेलवे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तक़रीबन दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों का सौगात दिया है। पोस्ट में मुंबई से लेकर उधना, वलसाड और साबरमती से कई स्पेशल ट्रेनों का जिक्र है। लिस्ट में ट्रेन नाम के साथ-साथ नंबर और समय भी दिया हुआ है।

ये भी पढ़ें: Chhath Puja: 315 CCTV कैमर से लैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन... छठ पर घर जाने वालों की उमड़ी भीड़, भगदड़ से बचने के लिए रेलवे का कैसा इंतजाम?

 

Advertisement

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 21 October 2025 at 18:51 IST