अपडेटेड 21 October 2025 at 18:28 IST
Chhath Puja: 315 CCTV कैमर से लैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन... छठ पर घर जाने वालों की उमड़ी भीड़, भगदड़ से बचने के लिए रेलवे का कैसा इंतजाम?
Chhath Puja: छठ पर्व आने में बस 6 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में छठ पूजा पर जाने वाले यात्रियों के लिए क्या-क्या इंतजार है, इसका जायजा लेने आर.भारत के रिपोर्ट साहिल भांबरी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और अधिकारी और यात्रियों से बातचीत की। 315 CCTV कैमर से लैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।
- भारत
- 3 min read

साहिल भांबरी
छठ पर्व बिहारियों के लिए महापर्व के समान होता है। इस खास मौके पर लाखों यात्री दिल्ली से अपने घरों के लिए निकलते हैं। दिल्ली से बिहार जाने की बात होती है, ट्रेन सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम माना जाता है। छठ पूजा के दौरान अक्सर देखा जाता है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन या आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भरी भीड़ हो जाती है। भीड़ के चलते कई बार भगदड़ भी मच जाती है।
छठ पूजा के मौके पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का इंतजाम कैसा है? इसपर सभी की नजर रहती है। छठ पूजा की तैयारी का हाल जानने के लिए आर. भारत के रिपोर्टर साहिल भांबरी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने मौजूदा अधिकारी से कई सवाल पूछें। साहिल भांबरी ने रेलवे अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्यक्ष, नॉर्दन रेलवे से लेकर यात्रियों से बातचीत की है।
रेलवे स्टेशन के बाहर हेल्प डेस्क
साहिल भांबरी की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे स्टेशन के बाहर कई सारे हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जिससे यात्री को कुछ पूछना हो तो आसानी से जानकारी मिल सकें। स्पेशल ट्रेन इन दोनों चलाई गई है उन ट्रेनों की जानकारी भी बोर्ड पर डिस्प्ले की गई है ताकि यात्रियों को आसानी से मालूम चल सकें।
हिमांशु शेखर उपाध्यक्ष से बातचीत
CPRO नॉर्दर्न रेलवे ने बताया कि इस बार इंतेजाम बेहतर है। चार्जिंग से लेकर शौचालय की व्यवस्था और यात्रियों को अपनी मंजिल तक जाने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए रेल डिपार्टमेंट के लोगों को अलग-अलग जगह पर तैनात किया गया है। साथ ही रेलवे पुलिस फोर्स को भी पूरे रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है।
Advertisement
315 सीसीटीवी कैमरा से निगरानी
रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 315 सीसीटीवी कैमरा के जरिए निगरानी रखी जा रही है। रेल प्रशासन ने इस बार मिनी कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे को देखने के लिए टीम लगाई गई है। RPF भी शामिल है। हर जगह की तस्वीर को कैप्चर किया जा रहा है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में अलग-अलग डिपार्टमेंट, रेलवे पुलिस की कर्मियों को तैनात किया है।
रिजर्व-जनरल टिकट यात्री को दो भागों में बांटा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस बार रिजर्व टिकट यात्री और जनरल टिकट यात्री को दो भागों में बांटा गया है। रिजर्व टिकट यात्रियों को अलग स्पेस दिया गया है जिससे भीड़ एक साथ प्लेटफार्म पर एकत्रित न हो और आसानी से यात्री ट्रेन में बैठ सकें।
जनरल टिकट यात्री है उनके लिए जनरल डिब्बे ट्रेन के पिछले हिस्से में लगाए गए हैं जिससे दूसरी तरफ से उनको एंट्री दी जाएगी और बाहर की तरफ से जनरल डिब्बे वाले हिस्से की तरफ आसानी से पहुंच सकें। स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के लोग और रेलवे पुलिस फोर्स को प्लेटफार्म पर तैनात किया गया है।
Advertisement
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 14:44 IST