Published 10:52 IST, October 15th 2024
Chhath 2024: हजार से अधिक घाट और... छठ के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी तेज, CM आतिशी ने दिए ये निर्देश
लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है।
Chhath Puja: लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए यह सुनिश्चित करने के लिए सीएम आतिशी ने सोमवार, 13 अक्टूबर को दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री आतिशी ने अधिकारियों को सभी जरूरी तैयारियों को शुरू करने के निर्देश दिए।
सीएम आतिशी ने कहा कि छठ लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का पर्व है। ऐसे में श्रद्धालु इस त्योहार के मौके पर बिना किसी परेशानी के उपासना कर सके इसे लेकर दिल्ली सरकार तमाम व्यवस्था कर रही है। आतिशी ने कहा कि उनकी सरकार पूरे शहर में पूर्वांचल (बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश) के लोगों के छठ त्योहार के लिए 1000 ‘मॉडल घाट’ निर्मित कराएगी।
1000 से अधिक जगहों पर छठ घाट होगा तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली छठ पूजा की सुविधा के लिए 70 विधानसभा क्षेत्रों में से हरेक घाटों का निर्माण किया जाएगा। इस साल भी दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में हजार से ज्यादा जगहों पर छठ घाट तैयार कराएगी, जिससे कि श्रद्धालु अपने घर के पास ही छठी मैया की उपासना कर सकें।
साफ पानी, शौचालय, तंबू और….
वहीं दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छठ पूजा समितियों के साथ समन्वय करने और उनके सुझावों को शामिल करके प्रकाश की व्यवस्था, साफ पानी, शौचालय, तंबू, घाटों पर सुरक्षा सहित त्योहार की अन्य तैयारियों को करने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि त्योहार बिना किसी असुविधा के मनाया जाए।
सभी जरूरी व्यवस्था का रखा जाएगा ख्याल
सभी छठ घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, पावर बैकअप, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। अधिकारियों को छठ घाटों के आसपास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को त्योहार की व्यवस्था के लिए सुझाव एकत्र करने के लिए अपने क्षेत्रों की स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।
कब है छठ पूजा?
बता दें कि छठ पर्व दिवाली के बाद मनाया जाता है जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है। इस बार लोकआस्था का महापर्व छठ 5 नवंबर को शुरू होगा और 8 नवबंर को इसका समापन होगा।
Updated 10:59 IST, October 15th 2024