Published 16:42 IST, May 16th 2024

Chennai Weather: तमिलनाडु के लोगों को गर्मी से मिली राहत, रात भर हुई बारिश

Chennai और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

Follow: Google News Icon
  • share
तमिलनाडु में बारिश ने दस्तक | Image: PTI
Advertisement

Chennai Weather: चेन्नई और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में भी बरसात हुई। रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश सुबह फिर से शुरू हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 19 मई तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

बारिश बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और इससे सटे दक्षिण श्रीलंका के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के चलते हुई। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस सप्ताह दक्षिणी और पश्चिमी तमिलनाडु के कई हिस्सों में तथा कावेरी डेल्टा जिलों में भी बारिश हुई।

Advertisement

विरुधुनगर जिले के कोविलनकुलम में आठ सेमी, तिरुपुर जिले के उदुमलाईपेट्टई में छह सेमी और किलानिलाई (पुदुकोट्टई) तथा थंगाचीमादम (रामनाथपुरम) में पांच सेमी वर्षा हुई। इस साल, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन 31 मई को होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें… संदेशखलि की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, अपहरण का आरोप लगाया

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

16:42 IST, May 16th 2024