अपडेटेड 8 February 2024 at 18:48 IST

Chennai के 14 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ACP ने जारी किया ये बयान

Chennai News: चेन्नई के 14 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। ACP ने बयान जारी किया है।

Follow : Google News Icon  
Chennai 14 schools bomb threat
चेन्नई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रेम आनंद सिन्हा | Image: ANI

Chennai News: चेन्नई के 14 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जानकारी मिल रही है कि चेन्नई के स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि वो सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान रखते हुए ईमेल भेजने वालों का पता लगा रही है।

पुलिस ने क्या कहा?

चेन्नई के स्कूलों में बम की धमकी पर चेन्नई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रेम आनंद सिन्हा ने कहा- 'इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक फर्जी ई-मेल जैसा लगता है, लेकिन हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं। हम ढूंढने की कोशिश करेंगे। अपराधी पर कानूनी कार्रवाई करें। शहरभर में लगभग 13-14 स्कूलों को ऐसे ईमेल प्राप्त हुए हैं। ईमेल का मकसद और स्रोत अभी तक पता नहीं चला है। मैंने जो ईमेल देखे हैं उनमें अभी तक कोई मांग नहीं की गई है।'

फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले बुधवार (25 जनवरी) को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट को बम से उड़ाने वाले धमकी भरे एक कॉल से हड़कंप मच गया। दरभंगा से फ्लाइट दिल्ली आ रही थी, जिसे उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी का ऐलान किया गया। विमान उस वक्त IGI एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। उसी वक्त किसी ने कंट्रोल रूम में कॉल करके विमान को उड़ाने की धमकी दी। हालांकि, जब इसकी जांच की गई तो पता लगा कि वो कॉल फर्जी थी।

इसके बाद शाम 6 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट SG8946 सफलतापूर्वक IGI एयरपोर्ट पर लैंड कर गई। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मियों ने विमान को सभी विमानों से दूर खड़ा किया और यात्रियों को उतारा गया।

Advertisement

इससे पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा मैसेज मिला था। मैसेज में कहा गया था कि पूरे मुंबई में 6 जगहों पर बम रखे गए हैं। मैसेज के बाद मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां सतर्क हो गईं। इससे पहले भी कई बार मुंबई पुलिस को सीरियल ब्लास्ट क धमकी मिल चुकी है।

लोकसभा चुनाव 2024 से मोदी सरकार लाई श्वेत पत्र, वित्त मंत्री ने किया पेश

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 February 2024 at 17:08 IST