अपडेटेड 29 April 2025 at 22:20 IST
30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां; जानिए कब खुलेंगे बाबा केदार-भगवान बद्री विशाल के कपाट
सीएम धामी ने कहा कि 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- भारत
- 2 min read

Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा की शुरूआत से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है, हमारी कोशिश है कि यात्रा में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी का समना न करना पड़े।
सीएम धामी ने कहा कि 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी विभाग जो कि यात्रा में अपना योगदान देते हैं, सभी ने अपनी-अपनी अच्छी-अच्छी तैयारी की हैं। पिछले सालों के जो अनुभव में उसके आधार पर ही यात्रा अच्छी और सुरक्षित हो। सबके लिए सुगम हो, सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।
30 अप्रैल से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कल गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। 2 मई को बाबा केदार के कपाट खुलेंगे और 4 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। सभी का हम स्वागत करते हैं। सब की यात्रा अच्छी हो, सुगम हो, हमारे चारों धाम सभी के मनोकामना पूर्ण करें, सभी का मंगल करें। सभी देशवासियों को जो भी यात्रा के लिए जिन्होंने भी अपना कार्यक्रम प्रस्तावित किया है, हमारा प्रयास रहेगा उनकी यात्रा अच्छी हो।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 22:20 IST