अपडेटेड 29 April 2025 at 20:59 IST

हरभजन सिंह ने महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी, भगवान शिव से लिया आशीर्वाद, फिर आतंकवादियों पर बोल दी बड़ी बात

Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए।

Follow : Google News Icon  
Harbhajan Singh took blessings of Mahakal
Harbhajan Singh took blessings of Mahakal | Image: ANI

Harbhajan Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। महाकाल के दर्शन करने के बाद भज्जी ने नंदी महाराज के चरणों में माथा टेका और फिर पुरोहित ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चन कराया। महाकाल के नाम की चुनरी औढ़कर भज्जी महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे।

महाकाल के दर्शन के बाद हरभजन सिंह ने कहा मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला, महाकाल के दर्शन करने का मौका मिला। यहां पर भी जितने भी भाईयों ने मेरे साथ दर्शन किए उन सभी को मैं शुक्रिया करना चाहूंगा। महाराज ने मुझे यहां बुलाया और मैं दर्शन कर सका इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।

आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत- हरभजन सिंह

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई वो बहुत ही दुखद घटना है और हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। यह कतई बर्दाश्त नहीं हो सकता कि कोई भी हमारे देश में घुसकर हमारे लोगों को मारकर चले जाए और हम चुप करके बैठे रहें।  

Advertisement

पहलगाम हमले पर जताईं सवेदना

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने इस नृशंस हमले में अपनी जान गंवाई। इसे माफ नहीं किया जा सकता।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ये 'वैभव सूर्यवंशी' तो फर्जी निकला, सचिन ने की तारीफ तो दिया ये जवाब
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 April 2025 at 20:59 IST