sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:28 IST, February 2nd 2025

मुंबई हवाई अड्डे पर 50 करोड़ रु से अधिक मूल्य की ‘चरस’, सोना, हीरे जब्त, 8 आरोपी गिरफ्तार

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 'चरस', सोना और हीरे जब्त किए गए तथा इस संबंध में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Charas gold diamonds worth more than Rs 50 crore seized at Mumbai airport
Charas gold diamonds worth more than Rs 50 crore seized at Mumbai airport | Image: ANI

Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 'चरस', सोना और हीरे जब्त किए गए तथा इस संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा शुल्क अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुंबई सीमा शुल्क (Mumbai Customs) के अनुसार, ये जब्तियां 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच एक विशेष अभियान (special operation) के दौरान की गईं। अधिकारियों ने 50.116 करोड़ रुपये मूल्य की 50.11 किलोग्राम 'चरस', 93.8 लाख रुपये मूल्य के हीरे और 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 2.073 किलोग्राम सोना जब्त किया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान छह मामले दर्ज किए गए और सीमा शुल्क अधिनियम (Customs Act) के तहत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में होगी BJP की जीत, सपा विधायक का बड़ा दावा

अपडेटेड 17:28 IST, February 2nd 2025