अपडेटेड 4 February 2025 at 14:40 IST

चरणजीत सिंह चन्नी ने मनमोहन सिंह को ‘भारत रत्न’ देने की मांग लोकसभा में उठाई

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Charanjit Singh Channi raised the demand of giving 'Bharat Ratna' to Manmohan Singh in Lok Sabha
Charanjit Singh Channi raised the demand of giving 'Bharat Ratna' to Manmohan Singh in Lok Sabha | Image: sansad tv

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग उठाई।

चन्नी ने कहा कि भारत सरकार से मांग है कि मनमोहन सिंह को भारत रत्न दिया जाए, उनका यह हक बनता है। उन्होंने मनमोहन सिंह के लिए एक स्मृति स्थल भी बनाने की मांग की।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गत 26 दिसंबर को निधन हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना सरकार की गलती के कारण हुई है। चन्नी ने कहा कि सरकार को इस पर माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में एक सच्चे राजनेता की तरह अपनी बात रखी और यह बताया कि उनकी सोच देश को आगे ले जाने वाली है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया भाजपा की सोच देश को पीछे ले जाने वाली है।

Advertisement

चन्नी ने आरोप लगाया कि भाजपा देश को बांट रही है और नफरत फैला रही है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मिथुन रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून के तहत किए गए वादों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोलावरम परियोजना की वास्तविक क्षमता को बरकरार रखा जाना चाहिए।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में जाति जनगणना की बात की, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि वहां मुख्यमंत्री एक सवर्ण क्यों हैं और वह किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाते?

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों का नतीजा है कि देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। जायसवाल ने आरोप लगाया कि वर्तमान नेता प्रतिपक्ष ने पहले के सभी नेता प्रतिपक्षों को शर्मिंदा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK Match Ticket: भारत-पाक मैच देखने के लिए मार! मिनटों में बिक गई 25 हजार टिकट, कीमत उड़ा देंगे होश

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 14:40 IST