अपडेटेड 30 May 2025 at 17:41 IST
Haryana CM Office Threat: हरियाणा के मुख्यमंत्री ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। चंडीगढ़ पुलिस को थ्रेट कॉल मिली है, जिसमें हरियाणा सीएम कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद दफ्तर और पुलिस विभाग में अफरातफरी मच गई। तुरंत हरियाणा सचिवालय में CISF , हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और सीआईडी को अलर्ट किया गया। उसके बाद सीएम दफ्तर में तलाशी अभियान चलाया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री दफ्तर में बम की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा सचिवालय को खाली करा लिया गया। हरियाणा सचिवालय और सीएम रेजिडेंस पर भी सुरक्षा उपाय के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया।
धमकी भरे ईमेल में साफ तौर पर कहा गया था कि भवन को IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से उड़ाया जाएगा। जैसे ही ये ईमेल प्रशासन के पास पहुंचा, सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे उद्योग भवन परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को पूरे परिसर में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। भवन के भीतर और आस-पास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है और परिसर की सुरक्षा को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है। जांच एजेंसियां ईमेल की सत्यता और उसके स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई हैं, ताकि ये स्पष्ट हो सके कि धमकी वास्तविक है या किसी की शरारत है।
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 16:49 IST