अपडेटेड 30 May 2025 at 17:14 IST
लाहौर के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग, 2 ISI अफसर, कोड नेम शाह जी और ताऊजी; जासूसी कांड में पकड़े कासिम पर बड़ा खुलासा
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने कासिम को हाल ही में राजस्थान से गिरफ्तार किया और अब उससे जासूसी को लेकर सच उगलवाने की पूरी कोशिश है, जिससे पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम किया जा सके। बताते चलें कि कासिम की गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में जासूसों को पकड़ने के लिए चले एक अभियान का हिस्सा बन चुकी है।
- भारत
- 3 min read

Delhi Police Arrested Qasim: राजस्थान के डीग से जासूसी के आरोप में पकड़े गए कासिम से दिल्ली पुलिस सारे राज उगलवा रही है। कासिम को राजस्थान से दिल्ली लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कासिम को लेकर चौंकाने वाले सच सामने आए हैं। सूत्र दिल्ली पुलिस के हवाले से बता रहे हैं कि कासिम ने पाकिस्तान जाकर लाहौर के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग ली थी। अहम ये कि ट्रेनिंग देने वाले अधिकारी ISI (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) के थे। सामने आया है कि 2 ISI अधिकारियों का कोड नेम शाह जी और ताऊजी था, जो ट्रेनिंग देने में शामिल थे, जबकि एक ISI अधिकारी की पहचान वकास के तौर हुई है।
बताया जा रहा है कि ISI के इस जासूसी रैकेट में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 2 और आरोपियों की तलाश है, जिसमें से एक का नाम हसीन है जो कथित तौर पर ISI के हैंडलर्स को सीक्रेट जानकारी पहुंचा रहा था। फिलहाल हसीन फरार है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। आरोप हैं कि आरोपी अलवर के आर्मी स्टेशन की जासूसी कर रहे थे, आर्मी की गाड़ियों की मूवमेंट की तस्वीरें खींच रहे थे और मूवमेंट की टाइमिंग नोट कर रहे थे। इस बीच कासिम को लेकर खुलासा हुआ है कि उसे जासूसी के बदले पाकिस्तान से अलग अलग किश्तों में करीब 2 लाख रुपये (पाकिस्तानी करेंसी) अब तक मिल चुके हैं।
'कासिम ने फोन से डिलीट कर दिया सारा डेटा'
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कासिम ने बताया है कि उसने फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया। कासिम ने बताया है कि जब पहलगाम हमला हुआ और भारत में जासूस पकड़े जाने लगे तब इसने अपने फोन से डेटा डिलीट कर दिया। हालांकि पुलिस उसके फोन की फॉरेंसिक जांच करवा रही है और इसके दावों को वेरिफाई कर रही है। इसके अलावा कासिम की सीडीआर भी निकाली जा रही है, जिससे ये पता चल सके कि भारत आने के बाद वो कहां-कहां गया और किस-किसके संपर्क में रहा।
पहलगाम अटैक से हफ्तेभर पहले पाकिस्तान से लौटा!
कासिम के दस्तावेजों की जांच में सामने आया है कि पहलगाम हमले के करीब 1 हफ्ते पहले ही वो पाकिस्तान से वापस भारत आया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में कासिम के रिश्तेदार रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर वो पाकिस्तान गया और वहां ISI के संपर्क में आया। ISI ने कासिम को बताया कि तुम्हारा भाई अनीस हमारे लिए काम करता है तुम भी हमारे लिए भी करो, क्योंकि तुम मौलवी हो और लोग तुम्हारी बातों पर विश्वास करेंगे। सूत्रों की मानें तो कासिम को बाकायदा जासूसी की ट्रेनिंग दी गई कि कैसे आर्मी के संपर्क में आना है और कैसे सावधानी बरतनी कि वो पकड़ा ना जाए। पुलिस के सूत्रों ने ये भी बताया कि कासिम का भाई असीन अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 14:42 IST