अपडेटेड 14 March 2025 at 11:52 IST
Chandigarh: कार ने पुलिस नाके को टक्कर मारी, कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत
चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर तेज रफ्तार कार ने पुलिस नाके को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस के एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड स्वयंसेवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read

चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने पुलिस नाके को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस के एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड स्वयंसेवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार तड़के उस समय हुई जब पुलिस द्वारा नाके पर वाहनों की जांच की जा रही थी और इस दुर्घटना में होली के लिए अपने पैतृक घर जा रहे 30 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जसविंदर सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटना के समय चंडीगढ़-जीरकपुर सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी एक कार तेज गति से आई और उन्हें टक्कर मार दी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में नाके पर ड्यूटी में तैनात एक कांस्टेबल, एक होम गार्ड स्वयंसेवक और एक अन्य नागरिक की मौत हो गई।’’उन्होंने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisement
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि नाके पर 30 वर्षीय व्यक्ति की भी कार की तलाशी ली जा रही थी, घटना के समय वह अपने वाहन के बाहर खड़ा था। गुरुग्राम में एक फोन कंपनी में काम करने वाला यह व्यक्ति चंडीगढ़ के पास मुलनपुर स्थित अपने घर आ रहा था।
इसे भी पढ़ें: IML: 6,6,6,6,6,6,6... होली पर युवराज का धमाका, रोहित ब्रिगेड के बाद सचिन की टीम ने किया ऑस्ट्रेलिया का शिकार
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 March 2025 at 11:52 IST