अपडेटेड 3 April 2025 at 16:33 IST

लोकसभा में वक्फ विधेयक पारित होने पर हज कमेटी की अध्यक्ष ने जाहिर की खुशी, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में ये मील का पत्थर...

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक करार दिया।

Follow : Google News Icon  
Delhi State Haj Committee Chairperson Kausar Jahan
Delhi State Haj Committee Chairperson Kausar Jahan | Image: Republic

Waqf Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 कुछ संशोधनों के साथ देर रात पारित हो गया। लोकसभा में चली मैरॉथन चर्चा के बाद ये बिल 232 वोटों के मुकाबले 288 वोटों से पारित हो गया। अब राज्यसभा में इसकी अग्निपरीक्षा है। इस बीच दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है।

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 'यह एक ऐतिहासिक दिन है। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और आज यह राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मील का पत्थर साबित हुआ है। वक्फ संपत्तियों का सही प्रबंधन और सदुपयोग किया जाएगा। इससे देश को फायदा होगा। यह कौम की बेहतरी के लिए एक अच्छा कदम है।'

हज कमेटी की अध्यक्ष ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

उन्होंने आगे निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस इतने साल सत्ता में थी, तो उन्होंने यह काम क्यों नहीं किया। आपको किसने रोका था? कुछ लोगों को बचाने के लिए वोट बैंक की राजनीति करना... ऐसे लोग तो ऐसी बातें करेंगे ही। आप काम क्यों नहीं करते? देश की बेहरी के लिए एक अच्छा कदम हो रहा है, तो बजाय उसके सपोर्ट करने के आप इस तरह की बातें कर रहे हैं तो यह तो दर्शाता है कि आप किस विचारधारा से चल रहे हैं। इतने साल सत्ता में रहने के बाद आपने देश के लिए एक भी अच्छा काम क्यों नहीं किया?' 

वक्फ बिल पर बीजेपी को जीत मिली

वक्फ बिल लोकसभा में पास होना बीजेपी के लिए बड़ी जीत है। देर रात तक चली लोकसभा ने मैराथन और गरमागरम बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक पारित कर दिया। स्पीकर ओम बिरला ने मतविभाजन के परिणाम की घोषणा की। उन्होंने कहा बताया कि सुधार के अधीन हां पक्ष में 288, नहीं पक्ष में 232 वोट हैं। आसान शब्दों में कहें तो वक्फ बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े, जबकि इस विधेयक के विरोध में 232 वोट आए। विपक्ष इस विधेयक का कड़ा विरोध करता रहा, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगियों ने इसका पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी और वक्फ बोर्डों की कार्यकुशलता बढ़ेगी।

Advertisement

अब राज्यसभा में बीजेपी की अग्निपरीक्षा

बीजेपी वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा से पारित करा लाई है, लेकिन असली परीक्षा राज्यसभा में है। यहां सत्ता पक्ष की तरह विपक्ष भी मजबूत स्थिति में है। अगर एनडीए के कुछ सदस्य यहां क्रॉस वोटिंग कर गए तो बिल अटक जाएगा और इससे बीजेपी की कोशिश नाकाम हो सकती है। मसलन लोकसभा की तरह राज्यसभा में बीजेपी को अपने सहयोगियों को पूरे भरोसा में लेकर ही चलना पड़ेगा।

नंबर गेम देखें तो राज्यसभा में कुल 245 सदस्य हैं। अभी राज्यसभा के सिटिंग सदस्यों की संख्या 236 है, जबकि 9 सीटें खाली हैं। इस लिहाज से किसी बिल पर बहुमत के लिए 118 वोट चाहिए होंगे। इसमें सत्ताधारी बीजेपी नीत एनडीए के पास 125 सांसद हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'चीनी अफसरों के साथ चाइनीज सूप', संसद में राहुल जवाब सुने बगैर भागे... उठाया था चीन का मुद्दा, अनुराग ने जमकर धोया

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 16:21 IST