अपडेटेड 3 October 2024 at 21:24 IST
किसानों के लिए केंद्र की सौगात, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये की 2 कृषि योजनाओं को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने टिकाऊ कृषि को प्रोत्साहन और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के परिव्यय वाली दो बड़ी कृषि योजनाओं को मंजूरी दी।
- भारत
- 1 min read

केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने टिकाऊ कृषि को प्रोत्साहन और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को एक लाख करोड़ रुपये (one lakh crore rupees) के परिव्यय वाली दो बड़ी कृषि योजनाओं को मंजूरी दी।
इन योजनाओं के नाम ‘पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ (पीएम-आरकेवीवाई) और ‘कृषोन्नति योजना’ (केवाई) हैं।
मंत्रिमंडल ने टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने के लिए पीएम-आरकेवीवाई (PM-RKVY) और आत्मनिर्भरता के लिए खाद्य सुरक्षा हासिल करने के लिए कृषोन्नति योजना (Krishonnati Yojana) को मंजूरी दी।
सरकार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि इन दोनों कृषि योजनाओं पर कुल मिलाकर 1,01,321.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Advertisement
इसके मुताबिक, मंत्रिमंडल ने कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के तहत संचालित होने वाली सभी केंद्र-प्रायोजित योजनाओं को दो विस्तृत योजनाओं में युक्तिसंगत बनाने की मंजूरी दी है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 3 October 2024 at 21:24 IST