Published 20:49 IST, October 3rd 2024
रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, 78 दिन का बोनस देने का ऐलान
BIG BREAKING: मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली के तोहफे का ऐलान करते हुए 78 दिनों का बोनस देने का फैसला किया है।
रेलवे कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने बड़ी सौगात का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि रेलवे के कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए करीब 78 दिनों को बोनस दिया जाएगा। मोदी सरकार के इस फैसले से 11,72,240 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। वहीं 2029 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।
केंद्र सरकार ने इस फैसले का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 सितंबर, गुरुवार को 11.72 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के 78 दिनों के प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस के भुगतान को मंजूरी दे दी। है।"
एक आधिकारिक बयान में बाद में कहा गया कि यह राशि रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न कैटेगरीज जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप एक्ससी स्टाफ को भुगतान की जाएगी।
अलग-अलग कैटेगरी के स्टाफ को किया जाएगा भुगतान
जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि हर साल दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले पात्र रेल कर्मचारियों को PLB का भुगतान किया जाता है। इस साल भी लगभग 11.72 लाख अराजपत्रित (Non-Gazetted) रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जा रहा है। पात्र (Gazetted) रेल कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा 78 दिनों के लिए 17,951 रुपये दी जाएगी। इसका भुगतान रेल कर्मचारियों के अलग-अलग कैटेगरी जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी स्टाफ को किया जाएगा।
किसानों की आय बढ़ाने को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज कैबिनेट बैठक में जो सबसे बड़ा फैसला लिया गया, वो किसानों की आय बढ़ाने और मध्यम वर्ग के लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़ा है... इसके दो स्तंभ हैं- 'पीएम राष्ट्र कृषि विकास योजना' और 'कृषि उन्नति योजना'।" वहीं केंद्र के इस फैसले को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया और किसानों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में आज दो अहम फैसले लेते हुए पीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना को मंजूरी दी गई है। इससे अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही खाद्य सुरक्षा को और मजूबती मिलेगी। "
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए केंद्र की सौगात, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये की 2 कृषि योजनाओं को मंजूरी दी
Updated 22:00 IST, October 3rd 2024