अपडेटेड 17 July 2025 at 09:44 IST

गंडासे, डंडे और पत्थर... हरियाणा में डीजे बंद कराने गए पुलिसकर्मी पर हमला, सामने आया CCTV फुटेज

डीजे बजाने को लेकर युवकों और पुलिस कर्मचारी में हुई झड़प के दौरान चौकी इंचार्ज पर जानलेवा हमला हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Follow : Google News Icon  

Haryana: हरियाणा के हिसार में देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर युवकों और पुलिस कर्मचारी में झड़प हो गई थी। इस दौरान चौकी इंचार्ज पर जानलेवा हमला हुआ। अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पूरी घटना स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुई है।

दरअसल, पूरा मामला 7 जुलाई की देर रात हिसार के 12 क्वार्टर इलाके का है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक चौकी इंचार्ज जान बचाने के लिए घर के अंदर भागते हुए देखा जा सकता है। जबकि बाहर तीन युवक गंडासे, डंडे और पत्थरों से पुलिस इंचार्ज पर हमला कर रहे होते हैं। बचने के लिए चौकी इंचार्ज घर का दरवाजा बंद करने की कोशिश करते हैं,लेकिन हमलावर लगातार बाहर से हमला करना जारी रखते हैं। इतना ही नहीं, कुछ युवक छत पर चढ़कर भी पुलिसकर्मी पर पत्थर फेंक रहे होते हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि चौकी इंचार्ज को छत पर जाना पड़ जाता है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा क्या?

वीडियो में चौकी इंचार्ज को सीढ़ियों से भागते हुए छत पर जाते देखा जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि जब चौकी इंचार्ज छत पर मौजूद लड़कों को दबोचने के लिए पहुंचे तो उन्होंने बचने के लिए छत से छलांग लगा दी। इसी दौरान गिरकर एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

वहीं दूसरी ओर हिसार जिले के 12 क्वार्टर इलाके में भगत सिंह नगर में छत में गिरने से हुई युवक गणेश की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। युवक की मौत के बाद से परिजन 9 दिन से धरना दे रहे हैं। परिजनों का कहना है कि न्याय मिलने तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और न ही उसका शव लेंगे।

Advertisement

दाह संस्कार कौन करेगा?

इधर पुलिस ने मृतक के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है जिसमें कहा गया कि अगर तय समय पर मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया गया तो पुलिस शव का दाह संस्कार कर देगी। पुलिस अधिकार के साथ हुई बहस में परिजनों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी मांग पर अड़े रहते हुए कहा कि जब तक पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: दिन निकलते ही छांगुर बाबा के ठिकानों पर ED ने मारी रेड, UP में 12 और महाराष्ट्र में 2 ठिकानों पर छापेमारी

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 09:44 IST