अपडेटेड 4 July 2025 at 23:26 IST
कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने भारत की तीन बड़ी सीमेंट कंपनियों पर बड़ा एक्शन लिया है। CCI ने आदित्य बिड़ला की कंपनी अल्ट्राटेक (जो अब दक्षिण स्थित सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स की मालिक है) और दो अन्य निर्माताओं और उनके अधिकारियों को बीते 9 सालों के वित्तीय रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है।
यह निर्देश ICC के महानिदेशक की तरफ से अपनी जांच में मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने के बाद दिया गया है। सीसीआई ने डालमिया भारत सीमेंट्स और श्री दिग्विजय सीमेंट्स को आदेश के आठ सप्ताह के भीतर बैलेंस शीट और लाभ-हानि अकाउंट सहित अपने ऑडिट किए गए वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है।
इसके साथ ही अल्ट्राटेक की अपनी सहायक कंपनी इंडिया सीमेंट्स के वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2019 तक के पांच साल के वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जबकि डालमिया भारत सीमेंट्स और श्री दिग्विजय सीमेंट्स को वित्त वर्ष 2011 से वित्त वर्ष 2019 तक के नौ साल के वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा, सीसीआई अधिकारी ने सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को जांच रिपोर्ट पर औपचारिक प्रतिक्रियाओं के साथ-साथ पांच साल के लिए विस्तृत वित्तीय और आयकर रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है। हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट्स और डालमिया सीमेंट भारत की तरफ से अबतक ईमेल का जवाब नहीं मिला।
दरअसल, ओएनजीसी की तरफ से एक शिकायत दायर की गई, जिसमें उसके टेंडरों में गुटबाजी का आरोप लगाया गया। इसके बाद ही सीसीआई ने 18 नवंबर, 2020 को अपनी जांच इकाई के महानिदेशक को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। महानिदेशक ने 18 फरवरी, 2025 को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन पाया गया था।
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 23:24 IST