अपडेटेड 5 April 2024 at 16:33 IST
शराब घोटाले में जेल में बंद के कविता से CBI भी करेगी पूछताछ, कोर्ट से मिली इजाजत
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में बड़ी खबर सामने आ रही है। कोर्ट ने CBI को के कविता से पूछताछ के लिए इजाजत दे दी है।
- भारत
- 2 min read

अखिलेश राय
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में बड़ी खबर सामने आ रही है। कोर्ट ने CBI को के कविता से पूछताछ के लिए इजाजत दे दी है। इसके लिए CBI को जेल ऑथोरिटी को 1 दिन पहले नोटिस देकर सूचना देनी होगी।
अदालत ने आदेश में क्या कहा?
अदालत ने आदेश में कहा कि CBI का जांच अधिकारी एक महिला कांस्टेबल/CBI के हेड कांस्टेबल के साथ, एक दिन की अग्रिम लिखित सूचना देने के बाद इस सप्ताह के किसी भी आने वाले दिन में आगे की जांच और उसके बयान दर्ज करने के उद्देश्य से जेल का दौरा कर सकते हैं।
अदालत ने जांच/पूछताछ के लिए जेल परिसर के अंदर अपने साथ एक लैपटॉप और अन्य आवश्यक स्टेशनरी सामान ले जाने की भी अनुमति दी। सीबीआई कविता से बुच्ची बाबू के फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट और भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करना चाहती है, जिसमें रिश्वत के तौर पर AAP को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।
Advertisement
कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि के कविता के बयान के वक्त डिप्टी/ असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे। कोर्ट ने साफ किया कि के कविता अपनी मर्जी से बयान देने के लिए स्वतंत्र होगी। एजेंसी उन पर कोई मनमाफिक बयान देने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बनाएगी
CBI ने क्या कहा है?
- इस केस में गवाहों के बयानों, बुच्ची बाबू के मोबाइल फोन के व्हाट्सअप चैट से मिली जानकारी और लैंड डील की आड़ में पैसों के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज से इस बात की पुष्टि होती है कि के कविता आबकारी घोटाले के मुख्य साजिशकर्ताओं में एक है। वो इस केस में मध्यस्थ विजय नायर के जरिये AAP को 100 करोड़ की रिश्वत देने की साजिश में शामिल रही हैं।
Advertisement
- अभी तक जांच में मिले सबूतों/ तथ्यों के मद्देनजर और के कविता की भूमिका की जांच के लिए उनसे पूछताछ जरूरी है।
- CBI ने 20 फरवरी को के कविता से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था,पर वो पूछताछ में शामिल नहीं हुई।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 April 2024 at 16:07 IST