अपडेटेड 23 August 2025 at 12:44 IST

BREAKING: ED के बाद अब अनिल अंबानी के ठिकानों पर CBI की रेड, बैंक धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई

अनिल अंबानी के ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है। बैंक धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की जा रही है, उनके कई ठिकानों पर एक साथ सर्च चल रहा है।

Follow : Google News Icon  
Anil Ambani
Anil Ambani | Image: Anil Ambani

रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोन धोखाधड़ी मामले में कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी के ठिकानों पर रेड डाली थी। अब जांच एजेंसी CBI ने भी उन पर शिकंजा कसा है। शनिवार को CBI ने अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी की है।

अनिल अंबानी के ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है। बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों की सर्च चल रही है। 

अनिल अंबानी के ठिकानों पर CBI की रेड

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई 2000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 13 जून 2025 को अनिल अंबानी के एक अकाउंट को फर्जी घोषित किया था। इसके बाद 24 जून को एसबीआई ने इसकी सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी थी। मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने जांच तेज कर दी और शनिवार, 23 अगस्त को अनिल अंबानी के मुंबई समेत कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।

ED के बाद CBI ने कसा शिकंजा

यह पहली बार नहीं है जब कारोबारी अनिल अंबानी जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। जुलाई में तीन दिनों तक अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों से जुड़े कई परिसरों की गहन तलाशी ली गई थी और जांचकर्ताओं ने मुंबई और दिल्ली के कई स्थानों से कई दस्तावेज, हार्ड ड्राइव और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए थे।

Advertisement

बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़ा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी को कथित 17,000 करोड़ रुपये लोन धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। ईडी ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में  बैंक लोन घोटाले को लेकर कई घंटे तक उनसे पूछताछ भी की थी। ED ने रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी भी की थी। इस दौरान 50 कंपनियों की तलाशी ली गई और 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी हुई थी।
 

यह भी पढ़ें: 'हत्या हुई तो...', सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने फोड़ा लेटर बम

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 August 2025 at 12:12 IST