sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 22:13 IST, February 1st 2025

सीबीआई ने असम में पोंजी घोटाले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 400 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले के कथित मास्टरमाइंड दीपांकर बर्मन के खिलाफ शनिवार को दूसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।

Follow: Google News Icon
  • share
CBI
CBI | Image: PTI/Representative Image

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 400 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले के कथित मास्टरमाइंड दीपांकर बर्मन के खिलाफ शनिवार को दूसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बर्मन ने असम में अपनी कंपनी डीबी स्टोक कंसल्टेंसी के जरिए भोले-भाले निवेशकों के पैसों का कथित रूप से गबन किया है।

सीबीआई ने गुवाहाटी की एक विशेष अदालत में दायर आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि बर्मन पांच अनियमित जमा योजनाओं के नाम पर निश्चित उच्च रिटर्न का वादा कर जमा राशि एकत्र कर रहा था। उसे 27 अक्टूबर को गोवा से गिरफ्तार किया गया था।

केंद्रीय एजेंसी के प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, "चार आरोपियों मोनालिसा दास, छबीन बर्मन, दीपाली तालुकदार और मुकेश अग्रवाल के खिलाफ आरोपपत्र पहले ही दायर किया जा चुका है और वे मुकदमे का सामना कर रहे हैं।"

बयान के मुताबिक, “आरोप है कि आरोपियों ने कई ग्राहकों से रिटर्न की गारंटी का भरोसा देकर पैसे लिए और बदले में सबूत के तौर पर 100 रुपये का स्टांप पेपर दिया, लेकिन जून 2024 से उन्होंने पाया कि भुगतान अनियमित थे और कई ग्राहकों को भुगतान नहीं मिला।”

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM योगी, बढ़ाया हौसला

अपडेटेड 22:13 IST, February 1st 2025