Advertisement

अपडेटेड 27 November 2024 at 18:29 IST

CBI ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी में 2 EPFO अधिकारियों को किया गिरफ्तार

CBI ने बुधवार को EPFO के दो अधिकारियों और एक परामर्शदाता को 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Follow: Google News Icon
Advertisement
South actress Kasthuri Shankar arrested in Hyderabad
CBI ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी में 2 EPFO अधिकारियों को किया गिरफ्तार | Image: Representational

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के दो अधिकारियों और एक परामर्शदाता को 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रवि आनंद और प्रवर्तन अधिकारी मदन लाल भट्टी को गिरफ्तार किया गया। उनसे पहले सलाहकार और बिचौलिए संजय कुमार यादव को उन दोनों की ओर से (रिश्वत के तौर पर) पांच लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये का सेल्फ चेक लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

जांच एजेंसी के प्रवक्ता के अनुसार

जांच एजेंसी के प्रवक्ता के अनुसार, शिकायतकर्ता ने प्रवर्तन अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उसने शिकायतकर्ता की फर्म की भविष्य निधि मांग के बद्दी में ईपीएफओ कार्यालय के पास लंबित मामले को अनुकूल तरीके से निपटाने के लिए एक निजी परामर्शदाता के माध्यम से अपने और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 10 लाख रुपये का अनुचित लाभ मांगा।

अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह भी आरोप लगाया गया कि यदि (रिश्वत) उक्त मांग पूरी नहीं की गई तो 45-50 लाख रुपये की वसूली की जाएगी।’’

एजेंसी के अनुसार सीबीआई ने उस परिसर पर छापा मारा जहां रिश्वत दी जा रही थी तथा यादव को रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया गया। बाद में दोनों ही अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया ।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘ सीबीआई ने सोलन के बद्दी, शिमला और चंडीगढ़ में सात स्थानों पर आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली। चंडीगढ़ में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के परिसर से 23.5 लाख रुपये (लगभग) नकद और अभियोजन योग्य दस्तावेज बरामद किए गए।’’

ये भी पढ़ें - गुड़ कब और किसे नहीं खाना चाहिए? जानें एक दिन में कितना गुड़ खाएं

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 27 November 2024 at 18:29 IST