अपडेटेड 8 July 2024 at 21:27 IST
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। देश के अलग-अलग राज्य से लगातार गिरफ्तारियां हो रही है। अब मामले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी महाराष्ट्र से मिली है। लातूर से एक शख्स को अरेस्ट किया गया है।
सीबीआई ने लातूर में नीट-यूजी पेपर में कथित छेड़छाड़ से जुड़े मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। नंदूनं दप्पा नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है। उस पर आरोप है कि वह छात्रों को नीट परीक्षा में नंबर बढ़ाने का लालच देकर पैसा वसूली करता था।
नीट पेपर लीक मामले में तार महाराष्ट्र के लातुर से भी जुड़े है। महाराष्ट्र की लातूर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। एक स्कूल के टीचर और प्रिसिंपल के साथ गंगाधर नाम के एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है।
वहीं, नीट पेपर लीक मामले में सोमवार (8 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। अदालत ने मामले में CBI को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता के वकील ने नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए, केंद्र सरकार और सीबीआई ने बुधवार शाम 5 बजे कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने उन छात्रों की पहचान करने को भी कहा है जिन्हें इस पेपर लीक से लाभ हुआ है। साथ ही उन शहरों और सेंटर की भी लिस्ट मांगी है जहां से पेपर लीक हुआ है।
सुनवाई के दौरान CJI ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है तो दोबारा परीक्षा के आदेश दे सकते हैं। हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा की 23 लाख छात्र हैं। ये भी देखना होगा की पेपर लिक किस तरह से हुआ है। CJI ने कहा की अगर लीक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हुआ है? इस पर हमें विस्तार से बताइए। जो भी हम फैसला लेंगे उससे लाखों छात्र प्रभावित होंगे।
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 21:27 IST