अपडेटेड 24 November 2025 at 14:46 IST
Uttarakhand: टिहरी में भीषण सड़क हादसा, कुंजापुरी के पास गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 5 की मौत; कई घायल
टिहरी जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
- भारत
- 3 min read

उत्तराखंड के टिहरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कुंजापुरी के पास एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।
टिहरी जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात और दिल्ली से आए तीर्थयात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस कुंजापुरी मंदिर से दर्शन करके लौटते समय ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 18 यात्री सवार थे। 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
CM धामी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, "टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं।'
बस में कुल 18 लोग सवार थे
टिहरी बस हादसे पर CMO टिहरी श्याम विजय ने कहा, "बस में कुल 18 लोग सवार थे। पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों में से तीन को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है, और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है।"
Advertisement
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क से फिसलकर सीधे खाई में जा गिरी। जानकारी मिलते ही टिहरी पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। खाई की गहराई और दुर्गम इलाका होने की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 14:46 IST