अपडेटेड 24 November 2025 at 14:35 IST
Viral Video: जब नशे में धुत्त मालिक के लड़खड़ाए पैर, तब पालतू बैल ने थामी कमान; यूं घर ले आया वापस
इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेजुबान पालतू बैल अपने मालिक की हालत समझ जाता है। इसके बाद वो जिस कदर अपने साथ मालिक को वापस घर लाता है वो वाकई दिल छू लेने वाला है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो धमाल मचा रहा है जिसे देख आप चौंके बिना नहीं रह पाएंगे। ये वीडियो इंसान और जानवर के बीच के अनोखे प्यार और समझदारी की मिसाल पेश कर रहा है। बैल का अपने मालिक के प्रति समर्पण हर किसी को इमोशनल कर रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेजुबान पालतू बैल अपने मालिक की हालत समझ जाता है। इसके बाद वो जिस कदर अपने साथ मालिक को वापस घर लाता है वो वाकई दिल छू लेने वाला है।
नशे में भंड था मालिक
वीडियो के मुताबिक, एक शख्स शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क पर चल रहा है। नशे में वो इस कदर चूर है कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा। सिर्फ यही नहीं, उसे देखकर लग रहा है कि उसे अपने घर का रास्ता तक याद नहीं है। ऐसे में वो लड़खड़ाते कदमों से इधर-उधर भटकने लगता है।
पालूत बैल मालिक को ढूंढ लाया घर
इस बीच उसका पालतू बैल उसे ढूंढने निकल जाता है। मालिक को जैसे-तैसे ढूंढ पाया बैल अपनी नाक से धीरे-धीरे धक्का देकर उन्हें घर की ओर लाना शुरू कर देता है। जब मालिक गिरने लगता है तो बैल उसे जैसे-तैसे संभालता है। बैल अपने मालिक को बिल्कुल सही दिशा में गाइड कर लेता है। ये देखकर एक तरफ लोग हैरान हैं और दूसरी तरफ अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं।
Advertisement
वीडियो पर लोगों ने यूं लिए मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं इंटरनेट पर वीडियो देखने के बाद लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये बैल मेरी गर्लफ्रेंड से ज्यादा वफादार है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब आदमी नहीं, बैल आदमी को संभाल रहा है...जिंदगी गोल है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'रियल लाइफ का असली दोस्त तो ये बैल है।' एक ने कहा कि कौन कहता है कि जानवरों में दिमाग नहीं होता। वहीं कई यूजर्स ने इसे 'मालिक-पालतू से ज्यादा भाई-भाई वाला रिश्ता' बताया।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 14:35 IST