अपडेटेड 6 May 2025 at 11:43 IST
BREAKING: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्री बस; 2 की मौत, कई घायल
पुंछ जिले के घनी मेंढर इलाके में JK02x-1671 नंबर की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। पुंछ जिले के घनी मेंढर इलाके में एक बस यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग बुरी तरह घायल बताया जा रहे हैं। पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों की एक टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पुंछ जिले के घनी मेंढर इलाके में JK02x-1671 नंबर की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस मेंढर से आ रही थी। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को पुंछ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
खाई में गिरी थी सेना की गाड़ी
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार, 4 मई को भी बड़ा हादसा हो गया था। बैटरी चश्मा के पास सेना की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवान की मौत हो गई थी। सेना का काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था और काफिले की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी।
घटना की जानकार मिलते ही सिविल पुलिस और रामबन त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और घटनास्थल पर बचाव अभियान शुरू किया। गाड़ी में चालक और जवान सवार थे। घटनास्थल से तीन जवानों के शव बरामद किए गए हैं। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई थी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 10:47 IST