अपडेटेड 9 January 2025 at 14:47 IST

तमिलनाडु में बड़ा सड़क हादसा, मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में सीधी टक्कर, चार की मौत

तमिलनाडु के रानीपेट में बृहस्पतिवार को एक बस की सब्जी से लदे ट्रक और एक अन्य भारी वाहन से हुई टक्कर में कम से कम चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Tamilnadu Road Accident
Tamilnadu Road Accident | Image: AI/Representative

तमिलनाडु के रानीपेट में बृहस्पतिवार को एक बस की सब्जी से लदे ट्रक और एक अन्य भारी वाहन से हुई टक्कर में कम से कम चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में अधिकांश कर्नाटक के कोलार के निवासी थे।

रानीपेट में इस दुर्घटना में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में अधिकांश कर्नाटक के कोलार के रहने वाले थे और चेन्नई के पास एक मंदिर में दर्शन करने के बाद कर्नाटक की रोडवेज बस से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब 55 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु की ओर जा रही कर्नाटक रोडवेज बस ने लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की तभी बस विपरीत दिशा से आ रहे सब्जी से लदे ट्रक से टकरा गई। 

इसके बाद लॉरी ने भी बस को पीछे से टक्कर मार दी। चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: मंदिर में टोकन बंटने भी नहीं शुरू हुए थे कि मच गई भगदड़, Inside Story

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 January 2025 at 14:47 IST