Published 17:38 IST, September 23rd 2024
MP: 10 डेटोनेटर किए प्लांट, आर्मी ट्रेन में करना चाहता था ब्लास्ट; आरोपी साबिर निकला रेलवे कर्मचारी
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेना की स्पेशल ट्रेन जिस पटरी पर आ रही थी, उसी पटरी पर 10 डेटोनेटर प्लांट किए गए थे। फिलहाल मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है।
सत्यविजय सिंह
Madhya Pradesh News: ट्रेन पलटाकर बड़े हादसे की साजिश को अंजाम देने की कोशिश बार-बार हो रही है। मास्टरमाइंड कौन है, किसके इशारों पर देश के भीतर खतरनाक प्लान तैयार हो रहा है, पिछले दिनों में ट्रेन पलटाने की कई कोशिशों के बाद सवाल लगातार खड़ा होता है। कुछ इसी तरह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में डेटोनेटर के जरिए ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई। सबसे अहम कि ये आर्मी स्पेशल ट्रेन थी। बहरहाल, इस घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा अभी हुआ है।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेना की स्पेशल ट्रेन जिस पटरी पर आ रही थी, उसी पटरी पर 10 डेटोनेटर प्लांट किए गए थे। फिलहाल पटरियों पर डेटोनेटर लगाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान साबिर के रूप में हुई है, जिसने रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाए थे। पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी साबिर रेलवे कर्मचारी है। पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं था। घटना सेना से जुड़ी होने के कारण राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल मंत्रालय की टीमें जांच कर रही हैं।
सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास रखे गए डेटोनेटर
घटना मध्य प्रदेश के सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुई, जब सेना की स्पेशल ट्रेन बुधवार, 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी। जैसे ही ट्रेन डेटोनेटर के ऊपर से गुजरी, ब्लास्ट के कारण ट्रेन का लोको पायलट सतर्क हो गया और उसने तुरंत ट्रेन रोक दी। इसके बाद उसने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ये घटना ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए रेलवे ट्रैक पर खतरनाक चीजें रखने की सीरीज में सबसे ताजा है।
पिछले 2 महीने में ट्रेन पलटाने की कई कोशिशें
पिछले दो महीनों में पूरे भारत में ट्रेन को पटरी से उतारने की कई घटनाएं सामने आई हैं। रविवार शाम को पंजाब के बठिंडा में रेलवे ट्रैक से लोहे की छड़ें बरामद की गईं, जो एक और कथित पटरी से उतारने की साजिश की ओर इशारा करती हैं। बठिंडा ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश से कुछ घंटे पहले कानपुर में भी ऐसी वारदात हुई। सुबह करीब 5.50 बजे महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर रखकर कानपुर में ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई।
शनिवार को गुजरात में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने सूरत के किम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से फिश प्लेट और चाबियां हटा दीं। पश्चिमी रेलवे के वडोदरा डिवीजन के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाइन ट्रैक से फिश प्लेट और चाबियां हटाकर उन्हें वापस ट्रैक पर रख दिया, जिससे ट्रेन की आवाजाही रुक गई। हालांकि, घटना के तुरंत बाद सेवाएं बहाल कर दी गईं। सितंबर के पहले हफ्ते में एक अलर्ट लोको पायलट की वजह से एक बड़ी रेल दुर्घटना टली, जब भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को पटरियों पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद रुकना पड़ा। घटनास्थल पर पेट्रोल की एक बोतल और माचिस भी मिली, जो साजिश की ओर इशारा कर रहे थे।
Updated 17:38 IST, September 23rd 2024