अपडेटेड 12 May 2024 at 20:29 IST
दिल्ली से बड़ी खबर, बुराड़ी सरकारी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी
बुराड़ी सरकारी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: बुराड़ी सरकारी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सर्च अभियान जारी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अस्पताल में बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था। स्थानीय पुलिस, बीडीटी अस्पताल में जांच कर रहे हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
धमकी भरे मेल की कॉपी
रिपब्लिक को धमकी भरे मेल की कॉपी मिली है। इसमें लिखा है- 'मैंने तुम्हारी इमारत में बम रखा है। यह एक धमकी नहीं है। तुम्हारे पास बम को डिफ्यूज करने के लिए कुछ घंटे हैं, वरना इमारत के अंदर बम फटने से जिन लोगों की जानें जाएंगी, उसकी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी। इस नरसंहार के पीछे 'कोर्ट' नाम का एक ग्रुप है।'
आपको बता दें कि ये एक संदिग्ध ईमेल की कॉपी है, जिसमें धमकी भरा कंटेंट लिखा गया है। सोशल मीडिया पर भी इसे वायरल किया गया है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए उसकी तफ्तीश की जा रही है।
दादा देव हॉस्पिटल को भी बम की धमकी
दिल्ली डाबड़ी इलाके के दादा देव हॉस्पिटल को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। 7:30 के आसपास फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए जानकारी मिली। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड टीम मौके पर ररवाना की गई।
Advertisement
200 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले थे जिनमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में विस्फोटक लगाए गए थे। इसके बाद बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी अभियान चलाया गया और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचने लगे। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।
इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्कूलों को धमकी भरे फर्जी ईमेल भेजने जाने के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की और स्कूलों में सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे और ईमेल की नियमित निगरानी बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया। भल्ला ने दिल्ली पुलिस और स्कूलों से एक प्रभावी प्रतिक्रिया तंत्र के लिए करीबी समन्वय रखने को भी कहा ताकि झूठी सूचना से कोई अनावश्यक दहशत न फैले
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 17:14 IST