अपडेटेड 23 July 2024 at 16:16 IST

इस योजना पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करेगी सरकार, Budget 2024 में ऐलान; लाभार्थियों की होगी मौज!

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का ऐलान किया गया। इसके लिए 10 लाख करोड़ रुपये इस योजना के लिए देने की घोषणा हुई।

Follow : Google News Icon  
Union Budget 2024
बजट 2024 | Image: Republic Business

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला और अपना 7वां बजट पेश कर दिया है। सीतारमण में जब अपना पिटारा खोला तो उन्होंने हर वर्ग के लिए कोई न कोई ऐलान किया। इसमें किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं शामिल रही।

जहां मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देते हुए टैक्स रिजीम में बदलाव हुआ, तो वहीं रोजगार को लेकर भी वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। क्या आपको मालूम है कि मोदी सरकार 3.0 के इस पहले बजट में सबसे ज्यादा पैसे किस योजना को दिया गया? आइए जानते हैं इसके बारे में...

किस योजना को दिया सबसे ज्यादा पैसा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया। इसके मुताबिक सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का ऐलान किया। इस योजना के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 10 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। बजट में सबसे बड़ी राशि इसी योजना में खर्च की जाएगी।

जान लें कि प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत सरकार ने जून 2015 में की थीं। इसे ग्रामीण भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) और शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के नाम से जाना चाहता है। योजना का लक्ष्य ये है कि देश में सबके पास अपना पक्का मकान हो।

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन लोगों को पक्का घर मिलता है, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं। साथ ही जिनके पास कच्चा मकान  कोई मकान नहीं है। योजना के तहत पिछले 10 सालों में 4.21 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं।

बजट में हुए कई बड़े ऐलान

वित्त मंत्री में और भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। सीतारमण ने कहा कि इस बजट में हम विशेष रूप से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बजट 2024 में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बड़ा ऐलान किया गया। वहीं महिलाओं और युवाओं के लिए भी बजट के पिटारे से बहुत कुछ बाहर आया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Budget 2024: नए टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव, 3 लाख इनकम तक नहीं लगेगा कोई Tax, जानें क्या है स्लैब

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 16:16 IST