अपडेटेड 1 May 2025 at 12:38 IST

BIG BREAKING: अमृतसर में BSF ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, हथियारों का जखीरा बरामद

Punjab के अमृतसर में बीएसएफ ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने भरोपल गांव के पास से हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है।

Follow : Google News Icon  
BSF foils terror plot on Amritsar International Border ammunition and grenades recovered
अमृतसर में BSF ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, हथियारों का जखीरा बरामद | Image: Republic

पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने भरोपल गांव के पास से हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खुफिया शाखा की विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम भरोपल गांव के पास एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्तौल और छह मैगजीन तथा 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद हथियार, गोला-बारूद पुलिस को सौंप दिया गया है।

इस संयुक्त ऑपरेशन से बीएसएफ की उच्च स्तर की सतर्कता और तत्परता एक बार फिर साबित होती है। यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस के बीच मजबूत समन्वय को भी दर्शाती है। इस सफलता ने न केवल आतंकी मंसूबों को विफल किया है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पंजाब को अशांत करने की रची जा रही साजिश

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहती है। अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकियों और गैंगस्टरों का सहारा ले रही है। इसके लिए आईएसआई की ओर से लगातार सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से घातक हथियार भारतीय सीमा में फेंके जा रहे हैं। इन हथियारों को बीकेआई और गैंगस्टर अपने गुर्गों की मदद से ठिकाने लगाने में जुटे हैं लेकिन पुलिस और सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कड़ी निगरानी के चलते आईएसआई अपनी योजना में सफल नहीं हो रही।

Advertisement

पिछले बुधवार को पुलिस ने आईएसआई की ओर से ड्रोन के माध्यम से अमृतसर में भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप को बरामद किया था। इनमें साढ़े चार किलो आरडीएक्स, आइईडी बनाने के लिए बॉक्स, डेटोनेटर, रिमोट कंट्रोल, बैटरियां, पांच ग्रेनेड और पिस्तौल शामिल थे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- BREAKING: पाकिस्‍तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्‍टाग्राम अकाउंट बैन

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 11:51 IST