अपडेटेड 17 May 2025 at 15:57 IST
BREAKING: दिल्ली-NCR में अचानक मौसम ने ली करवट, आंधी तूफान के साथ के साथ जोरदार बारिश... दोपहर में शाम जैसा नजारा
BIG BREAKING: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सुबह से ही तेज धूप की तपिश झेल रहे लोगों को दोपहर तीन बजे के बाद अचानक तेज आंधी के साथ बारिश ने गर्मी से निजात दिलाई। बारिश के साथ तेज हवा ने लोगों को राहत जरूर दी है।
- भारत
- 2 min read
BIG BREAKING: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सुबह से ही तेज धूप की तपिश झेल रहे लोगों को दोपहर तीन बजे के बाद अचानक तेज आंधी के साथ बारिश ने गर्मी से निजात दिलाई। बारिश के साथ तेज हवा ने लोगों को राहत जरूर दी है।
मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली।
दोपहर में दिखा शाम जैसा नजारा
अचानक बदले मौसम ने लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत तो जरुर दिलाई है। बारिश के बाद हवा में भी ठंडक का अहसास हो रहा है। दरअसल, दोपहर 3 बजे के बाद अचानक बादल छाने लगे और फिर देखते ही देखते तेज आंधी के साथ बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दी और दोपहर में ही शाम जैसा नजारा दिखने लगा। चारों ओर तेज हवा के साथ बारिश और अंधेरा, मानो शाम हो गई हो।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 15:42 IST