अपडेटेड 20 August 2024 at 12:27 IST

छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत; कई घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां सवारी से भरा ऑटो-रिक्शा सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे से सात लोगों की मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां सवारी से भरा ऑटो-रिक्शा सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे से सात लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, NH-39 पर सुबह 5 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। ऑटो में सवार सभी लोग बागेश्वर धाम जा रहे थे, तभी एक ऑटो ट्रक से टकरा गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे तक उड़ गए।

ऑटो के ट्रक से टकराने से हुआ हादसा

SP छतरपुर अगम जैन के मुताबिक, यह हादसा खजुराहो-झांसी हाईवे पर हुआ है। एक ऑटो-टैक्सी बागेश्वर धाम की ओर जा रही थी जिसके ट्रक से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया है। इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों की मौत हो गई।

हादसे में अब तक इतनों की मौत

छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बताया- "खजुराहो-झांसी हाईवे पर एक ऑटो-टैक्सी और ट्रक की भिड़ंत की घटना हुई है जिसमें 13 लोग प्रभावित हुए हैं। 7 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं जिसमें से 4 घायलों को हम ग्वालियर रेफर कर रहे हैं। जिन 7 लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री आर्थिक कोष से सहायता प्रदान की जा रही है और घायलों को भी आज ही आर्थिक सहायता प्रदान कर दी जाएगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है।"

Advertisement

बेटी का मुंडन कराने जा रहा था परिवार 

बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार परिवार एक साल की बेटी का मुंडन कराने के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीएनजी से चलने वाला ऑटो-रिक्शा सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों की पहचान ऑटो-रिक्शा चालक प्रेम नारायण (46), एक वर्षीय आसमा, जनार्दन यादव (45), मनु श्रीवास्तव (25), गोविंद श्रीवास्तव (35), नन्नी बुआ (42) और लालू के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें: मैं जिंदा, खुश और स्वस्थ... मौत की अफवाह से परेशान हुए श्रेयस तलपड़े, बोले- मैं नहीं चाहता आपके साथ

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 10:42 IST